“03 January 2025 Current Affairs In Hindi And English” में हम आपके लिए आज की सबसे महत्वपूर्ण खबरें और घटनाओं का संक्षिप्त सारांश प्रस्तुत कर रहे हैं। यह लेख हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अधिक सहूलियत हो। UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को शामिल करते हुए, यह जानकारी आपके ज्ञान को बढ़ाने और आपकी तैयारी को मजबूत बनाने में मदद करेगी।
03 January 2025 Current Affairs In Hindi And English ( GK And GS)
1. हाल ही में किस मंत्रालय ने पांच देशों की डिजिटल प्लेटों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है?Recently, which ministry has imposed anti-dumping duty on digital plates of five countries?
A. गृह मंत्रालय Home Ministry
B. वित्त मंत्रालय Ministry of Finance
C. विदेश मंत्रालय Ministry of External Affairs
D. रक्षा मंत्रालय Ministry of Defense
Ans B
2. हाल ही में किस कंपनी को लगातार दूसरी बार ‘कार्य करने के लिए सर्वोत्तम स्थान’ का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है?Recently, which company has received the certificate of ‘Best Place to Work’ for the second consecutive time?
A. SAIL SAIL
B. BHEL BHEL
C. टाटा मोटर्स Tata Motors
D. रिलायंस लिमिटेड Reliance Limited
Ans A
3. हाल ही में किस राज्य में विवेकानंद स्मारक और तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ने वाले एक नए ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का उद्घाटन किया गया है?Recently in which state has a new Glass Bridge connecting the Vivekananda Memorial and the Thiruvalluvar Statue been inaugurated?
A. केरल Kerala
B. तमिलनाडु Tamil Nadu
C. कर्नाटक Karnataka
D. आंध्र प्रदेशAndhra Pradesh
Ans B
1st Post 03/01/2025 Current Affairs
4. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का निधन हुआ है?Which country’s former President and Nobel laureate Jimmy Carter has passed away recently?
A. रूस Russia
B. अमेरिका America
C. फ्रांस France
D. कनाडा Canada
Ans B
5. चर्चित वेम्बनाड झील, किस राज्य की सबसे बड़ी और भारत की सबसे लंबी झील है?The famous Vembanad Lake is the largest lake of which state and the longest lake of India?
A. केरल Kerala
B. कर्नाटक Karnataka
C. ओडिशा Odisha
D. तमिलनाडु Tamil Nadu
Ans A
6. वर्ष 2024 में भारत का कुल वस्तु और सेवाओं का निर्यात कितने अरब डॉलर पार करने का अनुमान है?India’s total export of goods and services is expected to cross how many billion dollars in the year 2024?
A. 714 अरब डॉलर 714 billion dollars
B. 814 अरब डॉलर 814 billion dollars
C. 914 अरब डॉलर 914 billion dollars
D. 1000 अरब डॉलर 1000 billion dollars
Ans B
7. हाल ही में भारतीय सेना ने 14,300 फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग झील के तट पर किस मराठा योद्धा की एक प्रतिमा स्थापित की है?Recently, the Indian Army has installed a statue of which Maratha warrior on the banks of Pangong Lake at an altitude of 14,300 feet?
A. नाना फड़नवीस Nana Fadnavis
B. संभाजी Sambhaji
C. शिवाजी Shivaji
D. राजा राजाराम Raja Rajaram
Ans C
8. अमेरिका का चर्चित H-1B वीज़ा अधिकतम कितने वर्षों के लिये जारी किया जा सकता है?For how many maximum years can America’s famous H-1B visa be issued?
A. 02 वर्ष 02 years
B. 04 वर्ष 04 years
C. 06 वर्ष 06 years
D. 10 वर्ष 10 years
Ans C
9. वर्तमान में कौन-सा देश 2023-24 में सर्वाधिक कोयला उत्पादक देश बना है?Which country has currently become the largest coal producing country in 2023-24?
A. भारत India
B. ऑस्ट्रेलिया Australia
C. चीन China
D. रूस Russia
Ans A
10. वर्ष 2024 में, तेलंगाना राज्य में अपराध में ____ की वृद्धि दर्ज की गयी है।In the year 2024, an increase of ____ has been recorded in crime in the state of Telangana.
A. 10%
B. 15%
C.22%
D. 25%
Ans C
11. हाल ही में किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?Who has recently been appointed as the Chairman of the National Human Rights Commission (NHRC)?
A. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ Justice D.Y. Chandrachur
B. न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यमJustice V. Ramasubramaniam
C. न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा Justice Deepak Mishra
D. न्यायमूर्ति पी सदाशिवम Justice P Sadasivam
Ans B
12. वर्ष 2004 में भारतीय निर्यात में 21.1 प्रतिशत का योगदान देने वाला वस्त्र उद्योग अब कितना प्रतिशत योगदान देता है?What percentage does the textile industry, which contributed 21.1 percent to Indian exports in 2004, now contribute?
A. 14%
B. 11%
C. 08%
D. 05%
Ans C
13. वर्तमान में भारत विश्व स्तर पर ________ सबसे बड़ा ई-अपशिष्ट उत्पादक देश है।India is currently the ________ largest e-waste producing country globally.
A. पहला First
B. दूसरा Second
C. तीसरा Third
D. चौथा Fourth
Ans C
14. राम मोहन राव अमारा को किस बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?Ram Mohan Rao Amara has been appointed the Managing Director of which bank?
A. पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank
B. भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India
C. आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank
D. बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda
Ans B
15. भारत ने 700 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार के साथ दुनिया में कौन सा स्थान हासिल किया है?Which position has India achieved in the world with 700 billion dollar foreign exchange reserves?
A. पहला First
B. दूसरा Second
C. तीसरा Third
D. चौथा Fourth
Ans D
उम्मीद है कि “03 January 2025 Current Affairs In Hindi And English” में दी गई जानकारी आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायक होगी। रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने से न केवल आपका सामान्य ज्ञान बढ़ता है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने में भी मदद मिलती है। ऐसे ही और अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। आपकी सफलता की शुभकामनाएं!