तत्वों का वर्गीकरण (Classification of Elements) से जुड़े रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर पढ़ें। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं।
Classification of Element Chemistry Science GK Questions In Hindi
1. अब तक कितने रासायनिक तत्वों की खोज की जा चुकी है?
(a)91
(b)118
(c)119
(d)121
2. आधुनिक आवर्त सारणी किस वैज्ञानिक द्वारा किए गए वर्गीकरण पर आधारित है?
(a)डॉबेराइनर
(b)जे. ए. न्यूलैण्ड्
(c)मेण्डेलीफ
(d)मैडम क्यूरी
3. तत्वों के वर्गीकरण हेतु अष्टक नियम दिया था-
(a)मेण्डेलीफ ने
(b)डॉबेराइनर ने
(c)न्यूलैण्ड्स ने
(d)इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
(a)हाइड्रोजन
(b)ऑक्सीजन
(c)नाइट्रोजन
(d)कार्बन
5. भूपर्पटी परत में दयमान प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?
(a)सिलिकॉन
(b)ऑक्सीजन
(c)कार्बन
(d)कैल्शियम
6. भूपर्पटी में ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक मात्रा में उपलब्ध तत्व है-
(a)सिलिकॉन
(b)कार्बन
(c)सोडियम
(d)क्लोरीन
7. निम्नलिखित में से कौन सा मूल तत्व है?
(a)रेत
(b)हीरा
(c)संगमरमर
(d)शक्कर
8 . अक्रिय गैसों को किस वर्ग का तत्व कहते है?
(a)शून्य वर्ग
(b)प्रथम वर्ग
(c)द्वितीय वर्ग
(d)चतुर्थ वर्ग
9 . सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है-
(a)फ्लोरीन
(b)ताँबा
(c)हीरा
(d)लौहा
10 . प्रकृति का सबसे हल्का धातु तत्व है-
(a)ताँबा
(b)लीथियम
(c)जस्ता
(d)लौहा
11. हीरे की खनिजीय बनावट में कौन सा तत्व विद्यमान है?
(a)कार्बन
(b)नाइट्रोजन
(c)निकिल
(d)जस्ता
12 . निम्नलिखित में से कौन सी अधातु है, जो द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(a)ब्रोमीन
(b)क्लोरीन
(c)फ्लोरीन
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. विद्युत की सर्वोत्तम चालक धातु है-
(a)तांबा
(b)सोना
(c)हीरा
(d)चाँदी
14. वह अधात्विक तत्व जो विद्युत का सुचालक है-
(a)क्लोरीन
(b)ब्रोमीन
(c)ग्रेफाइट (कार्बन)
(d)हीलियम
15 . किस तत्व का परमाणु सबसे बड़ा होता है-
(a)सीजियम का
(b)हीलियम का
(c)कार्बन का
(d)इनमें से कोई
16. सबसे कम आयतन विभव वाला तत्व है-
(a)फ्रांसियम
(b)सीजियम
(c)फ्लोरीन
(d)इनमें से कोई
17 . किस तत्व का परमाणु सबसे छोटा है?
(a)हीलियम का
(b)पोटैशियम का
(c)ग्रेफाइट का
(d)सोडियम का
तत्वों का वर्गीकरण रसायन विज्ञान का आधारभूत विषय है, जो आवर्त सारणी और तत्वों के गुणधर्मों पर आधारित है। इन प्रश्नों का अभ्यास करके आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और विज्ञान की गहरी समझ विकसित कर सकते हैं।