सभी विद्यार्थियों के लिए Chemistry science GK Questions in Hindi कि इस पोस्ट में अधातुएं (Non-Metals) के बारे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न का उल्लेख किया गया है सभी बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर को Hide करके रखा गया है ताकि सभी विद्यार्थी साइंस के क्वेश्चन की प्रेक्टिस को अच्छे से कर ले जिससे एग्जाम्स में क्वेश्चन हल करने में कोई प्रॉब्लम ना आए और यदि कोई भी प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट जरुर करें ।
Non-Metals:- Chemistry Science GK Questions In Hindi
1. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सर्वाधिक यौगिक निर्माण करता है?
(a)हाइड्रोजन
(b)कार्बन
(c)नाइट्रोजन
(d)ऑक्सीजन
2. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है
(a)हीरा में
(b)ग्रेफाइट
(c)कोयला में
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन केवल कार्बन से बना हुआ है?
(a)केवलार
(b)लेक्सान
(c)ग्रैफीन
(d)स्पाइडर सिल्क
4. अघोखित में से कौन सा कार्बन का अपररूप नहीं है?
(a)हीरा
(b)ग्रेफाइट
(c)आक्सोकार्बन्स
(d)फलेरीन्स
5. पेन्सिल का लेड है-
(a)ग्रेफाइट
(b)चारकोल (लकड़ी का कोयला)
(c)लैम्प ब्लैक
(d)कोयला
6. लेड पेन्सिल में होता है।
(a)सीसा
(b)सीसे का ऑक्साइड
(c)ग्रेफाइट
(d)सीसे का सल्फाइड
7. कार्बन के तीसरे अपरूपी की खोज 3 वैज्ञानिकों की टीम द्वारा की गई थी, जिन्हे रसायन शास्त्र के नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था। उसको चिन्हित कीजिए जो उस टीम में सम्मिलित नहीं था।
(a)एच. डब्ल्यू क्रोटो
(b)आर.एफ. कर्ल
(c)आर.ई. स्माले
(d)फैमेन
8. बकमिन्टर फुलरीन है-
(a)कार्बन यौगिक का एक रूप जिसमें 60 कार्बन परमाणुओं का गुछ होता है जो परस्पर पंचभुज या भाटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते है
(b)फ्लुओरीन का एक बहुलक
(c)कार्बन का एक समस्थानिक जो से C14 भारी होता है।
(d)इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में किसमें कार्बन नहीं है-
(a)हीरा में
(b)ग्रेफाइट में
(c)कोयला में
(d)बालू में
10. निम्न में से किसमें कार्बन मिलता है।
(a)लिग़नाइट मे
(b)ग्रेफाइट मे
(c)कोयला मे
(d)बालू मे
11. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों कअपेक्षा अधिक प्रतिष्ठा कार्बन अंश होता है?
(a)बिटुमिनस कोयला
(b)लिग्नाइट
(c)पीट
(d)एन्थ्रासाइट
12. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है-
(a)ढलवां लौहे में
(b)पिटवां लौहे में
(c)स्टील में
(d)मिश्रधातु स्टील में
13. निम्नलिखित में से कौन सा रवा (क्रिस्टल) नहीं है-
(a)हीरा
(b)क्वार्ट्ज
(c)गंधक
(d)ग्रेफाइट
14. ग्राफीन आजकलन प्रायः सुर्खियों में रहता है। उसका क्या महत्व है?
1. वह एक द्वि-आयामीय पदार्थ है और उसकी विद्युत चालकता उत्तम है।
2. वह अब तक जांचे गए सबसे तुन किंतु सबसे शक्तिशाली पदार्थों में से है।
3. वह पूर्णतः सिलिकॉन से बना होता है और उसकी चालुश पारदर्शि उच्च होती है।
4. उसका टच स्क्रीन, LCD और कार्बनिक LED के लिए ‘चालक इलेक्ट्रोड’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उपर्युक्त में से कोन से कथन सही है?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3 और 4
(c)केवल 1, 2 और 4
(d)उपर्युक्त सभी
15. निम्नलिखित में से कोन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है।
(a)जर्मन सिल्वर
(c)स्टील
(b)पीतल
(d)ग्रैफीन
16. भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन सा है?
(a)बॉक्साइट
(c)ग्रेफाइट
(b)फॉस्फोरस
(d)सिलिकॉन आयल
17. क्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक ओनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-
(a)साधारण पानी
(b)भारी पानी
(c)द्रव अमोनिया
(d)द्रव हाइड्रोजन
18. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते है ?
(a)निर्जलित बर्फ
(b)पहाड़ों पर पड़ी बर्फ
(c)ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(d)ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड
19. शुष्क बर्फ होता है-
(a)वाष्प
(b)बर्फ 0°C पर
(c)ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(d)जल रहित कैल्शियम क्लोराइड द्वारा अभिक्रिया कराया (treated) गया बर्फ।
20. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन सा एक विद्युत का मंद चालक नहीं है?
(a)सल्फर
(b)सिलीनियम
(c)ब्रोमीन
(d)फॉस्फोरस
21. भार के अनुसार पानी (H2O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है-
(a) 44.45%
(b) 5.55%
(c) 88.89%
(d) 11.11%
22. हाइड्रोजन जलाने से क्या बनेगा –
(a)ऑसीजन
(c)मिट्टी
(b)राख
(d)पानी
23 . निम्नलिखित ईंधनों में से कौन सा न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है?
(a)मिट्टी का तेल
(b)हाइड्रोजन
(c)कोयला
(d)डीजल
24. भारी जल एक प्रकार का
(a)शीतलक है
(b)मंदक है
(c)अयस्क है
(d)ईंधन है
25. भारी जल का रासायनिक फॉर्मूला है-
(a) H2O
(b) D2O
(c) H2CO3
(d) H2S
26. गुरू जल क्या है
(a)ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन
(b)हाइड्रोजन + ऑक्सीजन
(c)हाइड्रोजन + नवजान ऑक्सीजन
(d)हैवी हाइड्रोजन + हैवी ऑक्सीजन
27. भारी पानी वह पानी होता है –
(a)जिसका तापमान 4°C पर स्थिर रखा जाता है।
(b)जिसमें कैल्सियम और पोटैशियम के अविलय लवण होते है
(c)जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
(d)जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है
28. ‘हैवी वॉटर’ में
(a)अधिक सम्मिलित हवा होती है
(b)हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटीरियम होता है
(c)अधिक घुले हुए खनिज और लवण होते है
(d)जैविक अशुद्धताएं होती है
29. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(a)हेनरिख हर्ट्ज
(b)एच.सी. उरे
(c)जी. मेण्डल
(d)जोसेफ प्रीस्टले
30. भारी पानी का अणुभार होता है-
(a)18
(b)20
(c)36
(d)54
31. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?
(a)कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
(b)कैल्शियम का बाइकार्बोनेट
(c)मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट
(d)सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स
32. जल के लिए pH का मान होता है-
(a)लगभग शून्य
(b)लगभग 7
(c)5 या 6 से कम
(d)8.5 या उससे अधिक
33. पानी का शुद्धतम रूप क्या है-
(a)नल का पानी
(b)समुद्री जल
(c)वर्षा का पानी
(d)आसवित जल
34. अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है-
(a)निर्लवणीकरण द्वारा
(b)आसवन द्वारा
(c)आयन आदान प्रदान द्वारा
(d)निधार कर
35. निम्नलिखित में से कौन सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई है?
(a)हीलियम
(b)क्लोरीन
(c)पलुओरीन
(d)कार्बन डाइऑक्साइड
36. समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
(a)प्रस्वेदन
(b)उत्फुलन
(c)विद्युत पष्थक्करण
(d)उत्क्रम परासरण
37. खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है-
(a)प्रस्वेदन
(b)उत्फुल्लन
(c)विद्युत पृथक्करण
(d)उत्क्रम परासरण
38. फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
(a)अवशोषण
(b)अधिशोषण
(c)स्कंदन
(d)अपोहन
39. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है-
(a)हाइड्रोजन
(b)ऑक्सीजन
(c)नाइट्रोजन
(d)कार्बन डाइऑक्साइड
40. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
(a)जस्ता
(b)प्लेटिनम
(c)निकेल
(d)लौड
41. कौन-सी गैस नोबेल गैस’ कहलाती है?
(a)हाइड्रोजन
(b)ऑक्सीजन
(c)हीलियम
(d)कार्बन-डाइऑक्साइ
42. निम्नलिखित में से किस गैस की प्रतिशत मात्रा (आयतन) वायुमण्डल में सबसे कम है?
(a)ऑर्गन
(b)कार्बन डाइऑक्साइड
(c)नाइट्रोजन
(d)ऑक्सीजन
43. वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है
(a) 10-11%
(c) 40-20%
(a) N2 (c) कार्बन
(b) 18-20%
(d) 78-79% डीजल
44. कौन गैसीय चक्र नहीं है?
(a)N2
(b)02
(c)कार्बन
(d)H2
45. गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने गैसे हैं-
(a)ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b)ऑक्सीजन तथा हीलियम
(c)ऑक्सीजन तथा आर्गन
(d)ऑक्सीजन तथा निऑन
46. गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
(a)हीलियम
(b)नाइट्रोजन
(c)जीनोम
(d)अमोनिया
47. सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कौन सा है?
(a)त्रिभुजाकार पिरामिड
(b)अष्टफलकीय
(c)समतलीय
(d)चतुष्फलकीय
48. जल में आसानी से घुलनशील है-
(a)कार्बन
(b)नाइट्रोजन
(c)अमोनिया
(d)आयोडीन
49. निम्नलिखित में से कौन सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a)नाइट्रस ऑक्साइड
(b)नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(c)नाइट्रोजन ट्राईऑक्साइड
(d)नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
50. निम्नलिखित में से किस एक को स्टैंडर गैस भी कहते है?
(a)ऑगन
(b)नियॉन
(c)जीनॉन
(d)नाइट्रस ऑक्साइड
51. नाइट्रोजन मुक्ति से होता है-
(a)वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(b)स्थल मंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(c)स्थल मंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
(d)नाइट्रीकाकर बैक्टीरिया का विनाश
52. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है
(a)हाइड्रोजन
(b)नाइट्रोजन
(c)हीलियम
(d)नियॉन
53. निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते हैं?
(a)मैंगनीज
(b)नाइट्रोजन
(c)मैग्नीशियम
(d)सल्फर
54. सामान्यतः गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है
(a)हाइड्रोजन
(b)ऑक्सीजन
(c)कार्बन डाइऑक्साइड
(d)हीलियम
55. अश्रु गैस है-
(a)अमोनिया
(b)क्लोरीन
(c)हाइड्रोजन कारबाइड
(d)हाइड्रोजन सल्फाइड
निष्कर्ष
Chemistry Science GK Questions In Hindi कि यह पोस्ट जिस विद्यार्थी ने भी पड़ी है उसको पता चल ही गया होगा की लगभग हमने सभी क्वेश्चनों को कर किया है जो गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे गए हैं हमने सभी क्वेश्चनों को बहुत ध्यानपूर्वक इस पोस्ट में रखा है लेकिन फिर भी यदि कोई त्रुटि होती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम उन गलतियों का सुधार करके इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे धन्यवाद