Daily Current affairs GK Questions In Hindi Top 25 Free Test

“Daily Current Affairs GK Questions in Hindi” वेबसाइट उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन स्रोत है जो सरकारी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यहां पर हर रोज नए, अपडेटेड और महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि आप ताजा घटनाओं और सामयिक विषयों की जानकारी आसानी से हासिल कर सकें। यह प्लेटफॉर्म डेली बेसिस पर आपके जनरल नॉलेज (GK) को मजबूत बनाने में मदद करता है और सभी प्रश्न हिंदी में दिए जाते हैं, जो हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Daily Current Affairs GK Questions In Hindi-15 One Liner

  1. ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है?
    उत्तर: 11 नवंबर
  2. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार जनवरी से जून 2024 तक वित्तीय धोखाधड़ी से कितना नुकसान हुआ है?
    उत्तर: ₹11,269 करोड़
  3. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-2021 के अनुसार, पाँच वर्ष से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं?
    उत्तर: 67.1%
  4. भारत और किस देश के बीच हाल ही में पुणे में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिन्द’ आयोजित हुआ है?
    उत्तर: ऑस्ट्रेलिया
  5. हाल ही में नए एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की शुरुआत कहां हुई है?
    उत्तर: असम
  6. हाल ही में किस देश ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीजा कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की है?
    उत्तर: कनाडा
  7. ‘भारतीय सड़क कांग्रेस’ का 83वां वार्षिक सत्र हाल ही में कहां आयोजित हुआ है?
    उत्तर: रायपुर
  8. उत्तराखंड राज्य ने 09 नवंबर को कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
    उत्तर: 25वां स्थापना दिवस
  9. हाल ही में किस बैंक ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब लॉन्च किया है?
    उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक
  10. किस देश ने 1 जनवरी 2025 से “बुर्का पर प्रतिबंध” लागू करने की घोषणा की है?
    उत्तर: स्विट्ज़रलैंड
  11. WHO के अनुसार, परिवेशी और घरेलू वायु प्रदूषण से हर साल कितने मिलियन असामयिक मौतें होती हैं?
    उत्तर: 6.7 मिलियन
  12. हाल ही में भारत और किस देश की सीमा पर पहली एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन हुआ है?
    उत्तर: भूटान
  13. हाल ही में पहली ‘डिजिटल जनसंख्या घड़ी’ का उद्घाटन कहां किया गया है?
    उत्तर: बेंगलुरू
  14. हाल ही में विशाखापत्तनम में बैडमिंटन सेंटर की आधारशिला किसने रखी है?
    उत्तर: पी. वी. सिंधु
  15. हाल ही में “चिकित्सा उपकरण उद्योग को मजबूत बनाने की योजना” की शुरुआत किसने की है?
    उत्तर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

Daily Current affairs GK Questions In Hindi- 10 McQs

  1. भारत में किस दिन ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है?
    A) 5 नवंबर
    B) 7 नवंबर
    C) 10 नवंबर
    D) 12 नवंबर
    उत्तर: B) 7 नवंबर
  2. अमरीका के 47वें राष्ट्रपति कौन बनेंगे?
    A) जो बाइडन
    B) बर्नी सैंडर्स
    C) डोनल्ड ट्रंप
    D) कमला हैरिस
    उत्तर: C) डोनल्ड ट्रंप
  3. भारत का ’55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ कहाँ आयोजित होगा?
    A) मुंबई
    B) दिल्ली
    C) गोवा
    D) चेन्नई
    उत्तर: C) गोवा
  4. हाल ही में सीबीएसई ने किन राज्यों के 21 स्कूलों की संबद्धता समाप्त की है?
    A) उत्तर प्रदेश और गुजरात
    B) महाराष्ट्र और कर्नाटक
    C) राजस्थान और दिल्ली
    D) तमिलनाडु और पंजाब
    उत्तर: C) राजस्थान और दिल्ली
  5. अमरीका की पहली भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’ कौन होंगी?
    A) कमला हैरिस
    B) उषा चिलुकुरी वेंस
    C) निक्की हेली
    D) गीता गोपीनाथ
    उत्तर: B) उषा चिलुकुरी वेंस
  6. हाल ही में जर्मनी के वित्त मंत्री ‘क्रिश्चियन लिंडनर’ को किसने उनके पद से हटा दिया है?
    A) फ्रांकोइस होलांद
    B) बोरिस जॉनसन
    C) एंजेला मर्केल
    D) ओलाफ स्कोल्ज
    उत्तर: D) ओलाफ स्कोल्ज
  7. अरुणाचल प्रदेश के किस उपमुख्यमंत्री ने नामसाई में ’15 दिवसीय जल उत्सव अभियान’ का शुभारंभ किया?
    A) पेमा खांडू
    B) चौना मीन
    C) नबाम तुकी
    D) तामियो तागा
    उत्तर: B) चौना मीन
  8. दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ‘ब्रुनेई’ ने चेन्नई से आई पहली सीधी उड़ान का स्वागत किस तरह किया?
    A) सांस्कृतिक समारोह
    B) राष्ट्रीय झंडा फहराने से
    C) सम्मान गार्ड से
    D) प्रेस कॉन्फ्रेंस से
    उत्तर: A) सांस्कृतिक समारोह
  9. किस केंद्रीय मंत्री ने 06 नवंबर को नई दिल्ली में ‘डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0’ का शुभारंभ किया?
    A) राजनाथ सिंह
    B) नितिन गडकरी
    C) डॉ. जितेंद्र सिंह
    D) पीयूष गोयल
    उत्तर: C) डॉ. जितेंद्र सिंह
  10. नई दिल्ली के दिल्ली हाट में ‘शिल्प समागम मेला 2024’ किस दिन शुरू हुआ?
    A) 1 नवंबर
    B) 5 नवंबर
    C) 10 नवंबर
    D) 15 नवंबर
    उत्तर: B) 5 नवंबर

https://www.youtube.com/live/IyQenYCtRYk?si=RGMLoLpbofrIb8qk

अंत में, “Daily Current Affairs GK Questions in Hindi” प्लेटफॉर्म उन सभी के लिए एक आवश्यक साधन है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करना चाहते हैं। यहां आपको रोजाना करंट अफेयर्स के अपडेटेड प्रश्न और उत्तर हिंदी में मिलते हैं, जो आपकी तैयारी को बेहतर और त्वरित बनाते हैं। इसके साथ ही, यह वेबसाइट न केवल आपके सामान्य ज्ञान (GK) को मजबूत करती है, बल्कि आपको महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं से भी जोड़े रखती है। यदि आप अपने करियर में एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो “Daily Current Affairs GK Questions in Hindi” का नियमित उपयोग निश्चित ही लाभकारी होगा।

1 thought on “Daily Current affairs GK Questions In Hindi Top 25 Free Test”

Leave a Comment