History GK Questions in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न Part-5

इतिहास सामान्य ज्ञान (History GK) प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय इतिहास से जुड़े प्रश्न (Indian History GK Questions) आपकी सफलता के लिए आवश्यक हैं। इस लेख में हम प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास (Ancient, Medieval, and Modern Indian History) से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को कवर करेंगे, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (History GK Questions in Hindi)

1 पूर्व-वैदिक या ऋग्वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है ?
(a)1500 ई.पू.-1000 ई.पू.
(b)1000 ई.पू. -600 ई.पू.
(c)600 ई.पू.-600 ई.
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a)

2. उत्तर-वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है ?
(a)1500 ई.पू.-1000 ई.पू.
(b)1000 ई.पू. -600 ई.पू.
(c)600 ई.पू.-600 ई.
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (b)

3. ‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है-
(a)वीर या योद्धा
(b)श्रेष्ठ या कुलीन
(c)यज्ञकर्ता या पुरोहित
(d)विद्वान्

Right Answer ;- (b)

4. प्रारंभिक आर्यों के बारे में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a)वे संस्कृत बोलनेवाले थे
(b)वे घुड़सवारी किया करते थे
(c)वे कई झुण्डों में भारत पहुँचे
(d)वे मुख्यतः नगरों में निवास करते थे

Right Answer ;- (d)

5. इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?
(a)जों
(b)गेहूँ
(c)चावल
(d)तम्बाकू

Right Answer ;- (d)

6. उत्तर वैदिक काल के वेदविरोधी और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था ?
(a)यजमान
(b)श्रमण
(c)अथर्बन
(d)श्रेष्ठिन्

Right Answer ;- (b)

7. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है-
(a)शतपथ ब्राह्मण
(b)अथर्ववेद
(c)शुल्व सूत्र
(d)छांदोग्य उपनिषद्

Right Answer ;- (c)

8. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)अथर्ववेद
(d)सामवेद

Right Answer ;- (a)

9. निम्न में से उत्तर वैदिक काल में लिखे गये ग्रंथों का सही क्रम कौन-सा है ?
(a)वेद, ब्राह्मण, आरण्यक और उपनिषद्
(b)वेद, उपनिषद्, ब्राह्मण और आरण्यक
(c)उपनिषद्, वेद, ब्राह्मण और आरण्यक
(d)वेद, आरण्यक, ब्राह्मण और उपनिषद्

Right Answer ;- (a)

10. वेदों की संख्या कितनी है ?
(a)दो
(b)तीन
(c)चार
(d)पाँच

Right Answer ;- (c)

11. कौन-से तीन वेद संयुक्त रूप से ‘त्रयी’ या ‘वेदत्रयी’ कहलाते हैं?
(a)ऋग्वेद, यजुर्वेद और सामवेद
(b)ऋग्वेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद
(c)ऋग्वेद, सामवेद और अथर्ववेद
(d)यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद

Right Answer ;- (a)

12. भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिए गए हैं?
(a)मुण्डक उपनिषद्
(b)कठ उपनिषद्
(c)ईश उपनिषद्
(d)बृहदारण्यक उपनिषद्

Right Answer ;- (a)

13. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a)कृषि
(b)पशुपालन
(c)शिक्षा
(d)व्यवसाय

Right Answer ;- (b)

14. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है-
(a)ऋग्वेद
(b)उपनिषद्
(c)यजुर्वेद
(d)सामवेद

Right Answer ;- (d)

15. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं?
(a)मनु
(b)चाणक्य
(c)चन्द्रगुप्त
(d)सेल्युकस

Right Answer ;- (a)

16. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है-
(a)महाभारत
(b)श्रीमद्भागवतगीता
(c)गीतगोविंद
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (b)

17. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?
(a)गोधन
(b)भूमि
(c)a एवं b दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a)

18. ऋग्वेद के किस मंडल में शूद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है ?
(a)7वें
(b)8वें
(c)9वें
(d)10वें

Right Answer ;- (d)

19. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a)18
(b)19
(c)20
(d)21

Right Answer ;- (a)

20. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?
(a)प्रकृति
(b)पशुपति
(c)देवी माता
(d)त्रिमूर्ति

Right Answer ;- (a)

21. किस देवता के लिए ऋग्वेद में ‘पुरंदर’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(a)इंद्र
(b)अग्नि
(c)वरुण
(d)सोम

Right Answer ;- (a)

22. ‘शुल्व सूत्र’ किस विषय से संबंधित पुस्तक है?
(a)ज्यामिति
(b)ज्योतिष
(c)गणित
(d)खगोल

Right Answer ;- (a)

23. ‘असतो मा सद्गमय । तमसो मा ज्योतिर्गमय । मृत्योर्मा अमृतं गमय । कहा से लिया गया है ?
(a)उपनिषद्
(b)वेदांग
(c)महाकाव्य
(d)पुराण

Right Answer ;- (a)

24. आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे
(a)सामातट में
(b)प्रागज्योतिष में
(c)पंजाब में
(d)पांचाल में

Right Answer ;- (c)

25. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (वेद) सूची-II (यज्ञकर्ता)
A. ऋग्वेद 1. होता / होतृ
B. यजुर्वेद 2. अध्वर्यु
C. सामवेद 3. उद्गाता / उद्गातृ
D. अथर्ववेद 4. ब्रह्मा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1

Right Answer ;- (a)

26. वेदों को ‘अपौरुषेय’ क्यों कहा गया है ?
(a)क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है।
(b)क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है।
(c)क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है।
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a)

27. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a)कपिल
(b)अक्षपाद गौतम
(c)उलूक कणद
(d)पतंजलि

Right Answer ;- (c)

28. मीमांसा या पूर्व-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है-
(a)जैमिनी
(b)बादरायण
(c)कपिल
(d)गौतम

Right Answer ;- (a)

29. वेदांत या उत्तर-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a)जैमिनी
(b)बादरायण
(c)बुद्ध
(d)महावीर

Right Answer ;- (b)

30. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ?
(a)सातवाँ मंडल
(b)आठवाँ मंडल
(c)नौवाँ मंडल
(d)दसवाँ मंडल

Right Answer ;- (c)

31. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध – दाशराज युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया
(a)गंगा
(b)ब्रह्मपुत्र
(c)कावेरी
(d)परुष्णी

Right Answer ;- (d)

32. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है?
(a)1/3
(b)1/4
(c)1/6
(d)1/8

Right Answer ;- (c)

33. 800 ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ?
(a)ब्राह्मण युग
(c)रामायण युग
(b)सूत्र युग
(d)महाभारत युग

Right Answer ;- (a)

34. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित हुयी ?
(a)ऋग्वैदिक काल में
(c)उत्तर-गुप्त काल में
(b)उत्तर-वैदिक काल में
(d)धर्मशास्त्र के काल में

Right Answer ;- (d)

35. एशिया माइनर स्थित बोगाजकोई का महत्त्व इसलिए है कि-
(a)वहाँ जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं, उनमें 4 वैदिक देवताओं-इन्द्र, वरुण मित्र, नासत्य का उल्लेख मिलता है
(b)मध्य एशिया व तिव्वत के बीच एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(c)वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a)

36. गायत्री मंत्र (देवी सवितृ को संबोधित) किस पुस्तक में मिलता है?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)उपनिषद्
(d)भगवद्गीता

Right Answer ;- (a)

37. न्यायदर्शन को प्रचारित किया था-
(a)चार्वाक
(b)गौतम ने
(c)कपिल ने
(d)जैमिनी ने

Right Answer ;- (d)

38. प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे
(a)स्वर्ण आभूषण
(b)गायें
(c)ताँबे के सिक्के
(d)चाँदी के सिक्के

Right Answer ;- (a)

39. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a)पतंजलि
(b)गौतम
(c)जैमिनी
(d)शंकराचार्य

Right Answer ;- (a)

40. उपनिषद् पुस्तकें हैं-
(a)धर्म पर
(b)योग पर
(c)विधि पर
(d)दर्शन पर

Right Answer ;- (d)

41. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-II
A. ऋग्वेद 1.संगीतमय स्तोत्र
B. यजुर्वेद 2.स्तोत्र एवं कर्मकाण्ड
C. सामवेद 3.तंत्र-मंत्र एवं वशीकरण
D. अथर्ववेद 4.स्तोत्र एवं प्रार्थनाएँ
कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 2 3
(d) 2 3 1 4

Right Answer ;- (a)

42. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है-
(a)सिन्धु
(b)शत्रुद्रि
(c)सरस्वती
(d)गंगा

Right Answer ;- (a)

43. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे-
(a)काशी के
(b)केकय के
(c)पांचाल के
(d)विदेह के

Right Answer ;- (b)

44. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है-
(a)वृहदारण्यक उपनिषद् में
(b)छान्दोग्य उपनिषद् में
(c)कठोपनिषद् में
(d)केन उपनिषद् में

Right Answer ;- (c)

45. वैदिक नदी कुभा (काबुल) का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
(a)अफगानिस्तान में
(b)चीनी तुर्किस्तान में
(c)कश्मीर में
(d)पंजाब में

Right Answer ;- (a)

46. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है-
(a)पूर्व-मीमांसा
(b)सांख्य दर्शन
(c)न्याय दर्शन
(d)उत्तर-मीमांसा

Right Answer ;- (b)

47. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
(a)तक्षशिला
(b)अंतरंजीखेड़ा
(c)कौशाम्बी
(d)हस्तिनापुर

Right Answer ;- (b)

48. निम्नलिखित में किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है ?
(a)यजुर्वेद
(b)सामवेद
(c)अथर्ववेद
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (d)

49. निम्नांकित में कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में शामिल नहीं है ?
(a)भागवत
(b)भगवद्गीता
(c)ब्रह्मसूत्र
(d)उपनिषद

Right Answer ;- (a)

50. कर्म का सिद्धांत संबंधित है—
(a)न्याय से
(b)मीमांसा से
(c)वेदांत से
(d)वैशेषिक से

Right Answer ;- (b)

51. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-1
A. अथर्ववेद 1.ईश्वर महिमा
B. ऋग्वेद 2.बलिदान विधि
C. यजुर्वेद 3.औषधियों से संबंधित
D. सामवेद 4. संगीत
कूट :
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 2 3 4 1
(d) 3 4 1 2

Right Answer ;- (a)

52. ‘चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?
(a)अर्थशास्त्र
(b)राजनीति
(c)चिकित्सा
(d)धर्म

Right Answer ;- (c)

53. यज्ञ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है-
(a)ऋग्वेद से
(b)सामवेद से
(c)ब्राह्मण ग्रंथों से
(d)यजुर्वेद से

Right Answer ;- (d)

54. वैदिक युगीन ‘सभा’-
(a)गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(b)राज दरबार होता था
(c)मंत्रिपरिषद थी
(d)राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी

Right Answer ;- (c)

55. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी-
(a)निरंकुश
(b)प्रजातंत्र
(c)गणतंत्र
(d)वंशानुगत राजतंत्र

Right Answer ;- (c)

56. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?
(a)ॠग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद

Right Answer ;- (a)

57. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरंभिक विचारधारा है ?
(a)सांख्य
(b)वैशेषिक
(c)मीमांसा
(d)योग

Right Answer ;- (a)

58. सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा एवं वेदांत – इन छः भिन्न भारतीय दर्शनों की स्पष्ट रूप से अभिव्यक्ति हुई-
(a)वैदिक युग में
(b)गुप्त युग में
(c)कुषाण युग में
(d)मौर्य युग में

Right Answer ;- (a)

59. निम्नलिखित में वह दस्तकारी कौन-सी है जो आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी ?
(a)मृदभांड (पॉटरी)
(b)आभूषण
(c)बढ़ईगीरी (काष्ठकारिता)
(d)लुहार (लुहारगीरी)

Right Answer ;- (d)

60. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (उपवेद) सूची-II (संबंधित वेद)
A.आयुर्वेद 1.ऋग्वेद
B.धनुर्वेद 2. यजुर्वेद
C.गन्धर्ववेद 3. सामवेद
D.शिल्पवेद / अर्थशास्त्र 4. अथर्ववेद
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1

Right Answer ;- (a)

61. ऋग्वेद के किन छः मंडलों को ‘वंश मंडल’ / ‘गोत्र मंडल’ कहा जाता है ?
(a)2रे मंडल से 7वें मंडल तक
(b)1ले मंडल से 6ठे मंडल तक
(c)3रे मंडल से 8वें मंडल तक
(d)4थे मंडल से 9वें मंडल तक

Right Answer ;- (a)

62. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण (magical charms and spells) का वर्णन है ?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद

Right Answer ;- (d)

63. ‘आर्य’ शब्द इंगित करता है-
(a)नृजाति समूह को
(b)यायावरी जन को
(c)भाषा समूह को
(d)श्रेष्ठ वंश को

Right Answer ;- (d)

64. ऋग्वेद में कुल कितने मंडल हैं?
(a)7
(b)8
(c)9
(d)10

Right Answer ;- (d)

65. आर्य भारत में संभवतः आये-
(a)यूरोप से
(b)मध्य एशिया से
(c)पूर्वी एशिया से
(d)अन्य क्षेत्रों से

Right Answer ;- (b)

66. कौन-सा वेद अंशतः गद्य रूप में भी रचित है?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद

Right Answer ;- (b)

67. ‘सभा और समिति प्रजापति की दो पुत्रियाँ थी’ का उल्लेख किस वेद में मिलता है?
(a)ऋग्वेद में
(b)यजुर्वेद में
(c)सामवेद में
(d)अथर्ववेद में

Right Answer ;- (d)

68. ऋग्वैदिक युग की प्राचीनतम संस्था कौन-सी थी ?
(a)सभा
(b)समिति
(c)विदथ
(d)परिषद

Right Answer ;- (c)

69. ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है ?
(a)ऐतरेय ब्राह्मण
(b)शतपथ ब्राह्मण
(c)गोपथ ब्राह्मण
(d)पंचविश ब्राह्मण

Right Answer ;- (b)

70. ‘गोत्र’ व्यवस्था प्रचलन में कब आई ?
(a)ऋग्वैदिक काल में
(b)उत्तर वैदिक काल में
(c)महाकाव्य काल में
(d)सूत्रकाल में

Right Answer ;- (b)

71. अनुलोम विवाह का अर्थ-
(a)उच्च वर्ण पुरुष का निम्न वर्ण नारी के साथ विवाह
(b)निम्न वर्ण पुरुष का उच्च वर्ण नारी के साथ विवाह
(c)उच्च वर्ण पुरुष का उच्च वर्ण नारी के साथ विवाह
(d)निम्न वर्ण पुरुष का निम्न वर्ण नारी के साथ विवाह

Right Answer ;- (a)

72. प्रतिलोम विवाह तब माना जाता था-
(a)जब उच्च वर्ण का पुरुष निम्न वर्ण की नारी के साथ विवाह कर लेता था
(b)जब उच्च वर्ण की नारी निम्न वर्ण के पुरुष के साथ विवाह कर लेती थी
(c)जब उच्च वर्ण का पुरुष उच्च वर्ण की नारी के साथ विवाह कर लेता था
(d)जब निम्न वर्ण का पुरुष निम्न वर्ण की नारी के साथ विवाह कर लेता था

Right Answer ;- (b)

73. वैदिक युग में ‘यव’ कहा जाता था—
(a)गेहूँ
(b)जों
(c)चावल
(d)इनमे से कोई नहीं

Right Answer ;- (b)

74. ‘व्रीहि’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(a)चावल
(b)गेहूँ
(c)जों
(d)कपास

Right Answer ;- (a)

75. ‘अथर्व’ का अर्थ
(a)पवित्र जादू
(b)यज्ञ
(c)स्तुति
(d)दर्शन

Right Answer ;- (a)

76. सुमेलित कीजिए-
A. शिक्षा 1. ध्वनिशास्त्र
B. कल्पसूत्र 2. कर्मकाण्ड
C. निरुक्त 3. शब्द व्युत्पत्ति शास्त्र / भाषा शास्त्र
D. छन्द 4. छन्दशास्त्र
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 3 2 1

Right Answer ;- (a)

77. प्राचीनतम व्याकरण ‘अष्टाध्यायी के रचनाकार हैं-
(a)गौतम
(b)कपिल
(c)पतंजलि
(d)पाणिनी

Right Answer ;- (d)

78. निम्न में से कौन-सी स्मृति प्राचीनतम है ?
(a)मनु स्मृति
(b)याज्ञवल्क्य स्मृति
(c)नारद स्मृति
(d)पाराशर स्मृति

Right Answer ;- (a)

79. ‘आदि काव्य’ की संज्ञा किसे दी जाती है ?
(a)रामायण
(b)महाभारत
(c)गीता
(d)भागवत पुराण

Right Answer ;- (a)

80. प्राचीनतम पुराण है-
(a)मत्स्य पुराण
(b)भागवत पुराण
(c)विष्णु पुराण
(d)वायु पुराण

Right Answer ;- (a)

81. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?
(a)सिन्धु
(b)सरस्वती
(c)परुष्णी
(d)शतुद्रि

Right Answer ;- (b)

82. वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी-
(a)कुल / कुटुम्ब
(b)ग्राम
(c)विश
(d)जन

Right Answer ;- (a)

83. ऋग्वैदिक काल के उस सबसे प्रधान देवता की पहचान करें, जिसकी स्तुति मे 250 सूक्तों की रचना की गयी थी-
(a)इन्द्र
(b)अग्नि
(c)वरुण
(d)सूर्य

Right Answer ;- (a)

84. किस वेद में सभा को ‘नरिष्ट’ अर्थात् सामूहिक वाद-विवाद या अनुल्लंघनीय कहा गया है
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद

Right Answer ;- (d)

85. किस रचना में नारी को सुरा और पांसा के साथ तीन प्रमुख बुराइयों में शामिल किया गया है?
(a)मैत्रायणी संहिता
(c)शतपथ ब्राह्मण
(b)जावाल उपनिषद्
(d)छांदोग्य उपनिषद्

Right Answer ;- (a)

86. उत्तर वैदिक काल में किस देवता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था ?
(a)प्रजापति
(b)इन्द्र
(c)विष्णु
(d)रुद्र

Right Answer ;- (a)

87. सुमेलित कीजिए-
A.राजसूय यज्ञ 1. राजा के सिंहासनारोहण से संबंधित यज्ञ
B.अश्वमेध यज्ञ 2. राजनैतिक शक्ति बढ़ाने हेतु किया जानेवाला यज्ञ
C.बाजपेय यज्ञ 3. शौर्य प्रदर्शन व प्रजा के मनोरंजनार्थ किया जानेवाला यज्ञ
D.अग्निष्टोम यज्ञ 4. देवताओं को प्रसन्न करने हेतु अग्नि को पशुवलि दिया जानेवाला एव सोमरस का पान किया जानेवाला यज्ञ
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1

Right Answer ;- (a)

88. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए—
सूची-I (ऋग्वेद में उल्लिखित नाम) सूची-II (आधुनिक नाम)
A. परुष्णी 1.रावी
B. शतुद्रि 2.सतलज
C. अस्किनी 3. चिनाव
D. विपाशा 4.व्यास
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 3 2 1

Right Answer ;- (a)

89. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है ?
(a)14
(b)15
(c)16
(d)18

Right Answer ;- (c)

90. सुमेलित कीजिए-
A. ब्रह्म विवाह 1. समान वर्ण या जाति का विवाह
B. दैव विवाह 2. पुरोहित का पारिश्रमिक में मिले कन्या के साथ विवाह
C. आर्ष विवाह 3. कन्या मूल्य के रूप में एक जोड़ी गाय व वैल चुकाकार किया गया विवाह
D. प्रजापत्य विवाह 4. बिना दहेज का विवाह
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1

Right Answer ;- (a)

91. सुमेलित कीजिए-
A. गन्धर्व विवाह 1.प्रेम विवाह
B. आसुर विवाह 2. कन्या को खरीदकर किया गया विवाह
C. राक्षस विवाह 3. पराजित राज्य की कन्या या अपहरण की गई कन्या के साथ विवाह
D. पैशाच विवाह 4. सोई हुई अवस्था मे कन्या को गुमराह कर या मानसिक रूप से अस्वस्थ कन्या को गुमराह कर उसके साथ किया गया विवाह
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1

Right Answer ;- (a)

92. तीन ऋण में शामिल नहीं है-
(a)देव ऋण
(b)पितृ ऋण
(c)ऋषि ऋण
(d)मातृ ऋण संस्कृति है

Right Answer ;- (d)

93. ऋग्वैदिक काल से संबंधित मृदभांड संस्कृति है-
(a)गेरुवर्णी मृदभांड (OCP) संस्कृति
(b)चित्रित धूसर मृदभांड (PGW) संस्कृति
(c)और दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a)

94 उत्तर वैदिक काल से संबंधित मृदभांड संस्कृति है—
(a)गेरुवर्णी मृदभांड (OCP) संस्कृति
(b)चित्रित धूसर मृदभांड (PGW) संस्कृति
(c)a और b दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (b)

95. हरियाणा प्रान्त में चित्रित धूसर मृदभांड (PGW) स्थल किस स्थान पर हाल में किए गए उत्खननों से प्रकाश में आया है?
(a)आलमगीरपुर
(b)भगवानपुर
(c)हस्तिनापुर
(d)कुरुक्षेत्र

Right Answer ;- (b)

96. प्राचीनतम विवाह संस्कार का वर्णन करनेवाला ‘विवाह सूक्त’ किसमें पाया जाता है ?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)गृहसूत्र

Right Answer ;- (a)

97. ऋग्वेद में ‘अघन्य’ (वध योग्य नहीं) शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया था?
(a)ब्राह्मण
(b)गाय
(c)स्त्री
(d)पुरोहित

Right Answer ;- (b)

98. सुमेलित कीजिए—
A. संग्रहीतृ 1. कोषाध्यक्ष
B. भागदूध 2. कर-संग्रहकर्ता
C. क्षता / छत्री 3. पांसे के खेल में राजा का सहायक
D. अक्षवाप 4. प्रतिहारी / राज प्रसाद का सक्षक
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 1 3 4 2
(d) 2 1 4 3

Right Answer ;- (a)

99. ऋतु (प्राकृतिक संतुलन) स्थापित करने के कारण किस वैदिक देवता को ‘ऋतस्य गोप कहा गया है ?
(a)इन्द्र
(b)वरुण
(c)सूर्य
(d)विष्णु

Right Answer ;- (b)

100. निम्नलिखित में से कौन मूलतः ‘जल या समुद्र का देवता’ था?
(a)इन्द्र
(b)मित्र
(c)वरुण
(d)नासत्य/आश्विन

Right Answer ;- (c)

101. तीन क्रमों (पगों) में तीनों लोक को माप लेने के कारण किसे ‘उपक्रम’ कहा गया है?
(a)सूर्य
(b)सवितृ
(c)मित्र
(d)विष्णु

Right Answer ;- (d)

102. सुमेलित कीजिए—
A. पूषन 1. विवाह का देवता
B. रुद्र 2. पशुओं का देवता
C. घौस/ धो : 3. जगत के पिता
D. अदिति 4. देवों की महान माता
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 2 3 1

Right Answer ;- (a)

103. ‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है
(a)समाज व्यवस्था से
(b)कानून से
(c)राज्य कार्यपद्धति से
(d)अर्थशास्त्र से

Right Answer ;- (a)

104. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?
(a)वशिष्ठ
(b)विश्वामित्र
(c)इन्द्र
(d)परीक्षित

Right Answer ;- (b)

105. ‘अवेस्ता’ और ‘वेद’ में समानता है। ‘अवेस्ता’ किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a)भारत से
(b)ईरान से
(c)इजरायल से
(d)मिश्र से

Right Answer ;- (b)

106. निम्न में से कौन-सी एक ऋग्वैदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नहीं है?
(a) वे अश्वों, रथों और कांस्य के उपयोग से परिचित थे
(b) वे लोहे के उपयोग से परिचित थे
(c) वे गौ से परिचित थे, जो संपत्ति का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रूप थी
(d) वे ताम्र और आधुनिक हल-फाल के उपयोग से परिचित थे

Right Answer ;- (b)

107. ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आयों के संबंध का सूचक है ?
(a)अस्किनी
(b)परुष्णी
(c)कुभा, क्रमु
(d)विपाश, शत्रुद्रिं

Right Answer ;- (c)

108. ‘धर्म’ तथा ‘ऋतु’ भारत की प्राचीन वैदिक संस्कृति के एक केन्द्रीय विचार को चित्रित करते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. ‘धर्म’ व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था।
2.’ऋतु’ मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अन्तर्निहित सारे तत्वों के क्रिया-कलापों को संचालित करता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2

Right Answer ;- (c)

109. आर्यों के आर्कटिक होम सिद्धान्त का पक्ष किसने लिया था ?
(a)पार्जिटर
(b)ए.सी. दास
(c)बी. जी. तिलक
(d)जैकोबी

Right Answer ;- (c)

110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (वैदिक नदियाँ) सूची-II (आधुनिक नाम)
A.कुभा 1.गंडक
B.परुष्णी 2. काबुल
C.सदानीरा 3. रावी
D.शतुद्रि 4. सतलज
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2

Right Answer ;- (b)

111. ऋग्वेद में……सूक्त हैं।
(a)1017
(b)1020
(c)1028
(d)1128

Right Answer ;- (c)

112. पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था-
(a)भक्ति
(b)मूर्ति-पूजा और यज्ञ
(c)प्रकृति-पूजा और यज्ञ
(d)प्रकृति-पूजा और भक्ति

Right Answer ;- (c)

113. निम्नलिखित में से किसे भारतीय परमाणुवाद का जनक कहा जाता है ?
(a)महर्षि कपिल
(b)महर्षि गौतम
(c)महर्षि कणाद
(d)महर्षि पतंजलि

Right Answer ;- (c)

114. शतपथ ब्राह्मण से संबंधित राजा विदेद्य माधव से संबंधित ऋषि थे-
(a)ऋषि भारद्वाज
(b)ऋषि वशिष्ठ
(c)ऋषि विश्वामित्र
(d)ऋषि गौतम रहुगण

Right Answer ;- (d)

115. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ को शतसहस्त्री संहिता’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a)बृहत्संहिता
(b)महाभारत
(c)रामायण
(d)मनुस्मृति

Right Answer ;- (b)

निष्कर्ष

उम्मीद है कि ये History GK Questions in Hindi आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे। भारतीय इतिहास (Indian History) के प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक काल से जुड़े ये प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, Banking आदि में बार-बार पूछे जाते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपनी राय दें। अधिक GK Questions in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment