11 January Current Affairs Bilingual Today Current Affairs Daily Current Affairs
1. हर वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है? When is Pravasi Bharatiya Divas observed every year?
a) 08 जनवरी
b) 09 जनवरी
c) 10 जनवरी
d) 11 जनवरी
Answer: b) 09 जनवरी
2. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? Who inaugurated the 18th Pravasi Bharatiya Divas convention?
a) द्रौपदी मुर्मु
b) नितिन गडकरी
c) नरेंद्र मोदी
d) सर्बानंद सोनोवाल
Answer: c) नरेंद्र मोदी
3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किन राज्यों का दौरा शुरू किया? Which states did President Droupadi Murmu commence her visit to?
a) ओडिशा और झारखंड
b) मेघालय और ओडिशा
c) असम और मणिपुर
d) तमिलनाडु और कर्नाटक
Answer: b) मेघालय और ओडिशा
4. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस शहर में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की? In which city did Union Minister Nitin Gadkari review road projects?
a) भोपाल
b) पुणे
c) इंदौर
d) वाराणसी
Answer: c) इंदौर
5. प्रसिद्ध निर्देशक और लेखक प्रीतीश नंदी का निधन किस उम्र में हुआ? At what age did renowned director and writer Pritish Nandy pass away?
a) 70 वर्ष
b) 73 वर्ष
c) 75 वर्ष
d) 80 वर्ष
Answer: b) 73 वर्ष
6. ISRO ने किस मिशन के तहत डॉकिंग परीक्षण स्थगित किया? Under which mission did ISRO postpone the docking test?
a) चंद्रयान
b) मंगलयान
c) स्पैडेक्स
d) गगनयान
Answer: c) स्पैडेक्स
7. महाकुंभ 2025 को समर्पित विशेष गीतों का लोकार्पण किसने किया? Who launched the special songs dedicated to Maha Kumbh 2025?
a) नरेंद्र मोदी
b) अश्विनी वैष्णव
c) अमित शाह
d) सर्बानंद सोनोवाल
Answer: b) अश्विनी वैष्णव
8. जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस कब शुरू होने की योजना है? When is the Jammu-Srinagar Vande Bharat Express expected to be launched?
a) जल्द
b) अगले वर्ष
c) अगले महीने
d) अज्ञात
Answer: a) जल्द
9. माइक्रोसॉफ्ट ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए किसके साथ समझौता किया? With whom did Microsoft sign an agreement for Artificial Intelligence?
a) डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
b) नीति आयोग
c) इसरो
d) आईआईटी दिल्ली
Answer: a) डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
10. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कांडला में किस प्राधिकरण की परियोजनाओं का शुभारंभ किया? Which authority’s projects did Union Minister Sarbananda Sonowal inaugurate in Kandla?
a) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
b) दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण
c) कोलकाता पोर्ट
d) पारादीप पोर्ट
Answer: b) दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण
11. प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार कब मनाया गया था? When was Pravasi Bharatiya Divas celebrated for the first time?
a) 2000
b) 2003
c) 2005
d) 2010
Answer: b) 2003
12. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु किस राज्य से हैं? President Droupadi Murmu belongs to which state?
a) ओडिशा
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) असम
Answer: a) ओडिशा
13. स्पैडेक्स मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है? What is the main objective of the SPADEX mission?
a) उपग्रह डॉकिंग परीक्षण
b) चंद्रमा पर लैंडिंग
c) मंगल पर जीवन की खोज
d) गगनयान मिशन सहायता
Answer: a) उपग्रह डॉकिंग परीक्षण
14. दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण कहां स्थित है? Where is the Deendayal Port Authority located?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) ओडिशा
d) तमिलनाडु
Answer: a) गुजरात
15. वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला रूट कौन सा था? What was the first route of the Vande Bharat Express?
a) दिल्ली-वाराणसी
b) मुंबई-अहमदाबाद
c) दिल्ली-कटरा
d) कोलकाता-भुवनेश्वर
Answer: a) दिल्ली-वाराणसी