इतिहास सामान्य ज्ञान (History GK) प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय इतिहास से जुड़े प्रश्न (Indian History GK Questions) आपकी सफलता के लिए आवश्यक हैं। इस लेख में हम प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास (Ancient, Medieval, and Modern Indian History) से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को कवर करेंगे, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।
इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (History GK Questions in Hindi)
1. निम्नलिखित में से किसे मानव की आदि जन्म-स्थली माना जाता है ?
(a)एशिया महाद्वीप को
(b)यूरोप महाद्वीप को
(c)अफ्रीका महाद्वीप को
(d)ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को
2. निम्नलिखित में से किसे ‘मानव जाति का पालना’ (The Cradle of Humankind) कहा जाता है ?
(a)एशिया महाद्वीप को
(b)यूरोप महाद्वीप को
(c)ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को
(d)अफ्रीका महाद्वीप को
3. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मानव के विकास को कालक्रमानुसार दर्शाता है ?
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस → होमो इरेक्टस → नियण्डरथाल → क्रोमैग्नन
(b) होमो इरेक्टस → आस्ट्रेलोपिथेकस → नियण्डरथाल → क्रोमैग्नन
(c) नियण्डरथाल → आस्ट्रेलोपिथेकस → होमो इरेक्टस → क्रोमैग्नन
(d) क्रीमैग्नन → आस्ट्रेलोपिथेकस → होमो इरेक्टस → नियण्डरथाल
4. निम्नलिखित में से किसे ‘मानव का आदि पूर्वज’ माना जाता है ?
(a)आस्ट्रेलोपिथेकस
(b)होमो इरेक्टस
(c)नियण्डरथाल
(d)क्रोमैग्नन
5. निम्न में से किसे ‘मानव माता’ (Mother of Man) कहा जाता है ?
(a)लूसी
(b)क्लियोपेट्रा
(c)विक्टोरिया
(d)मैडम क्यूरी
6. सबसे पहले का मानव सदृश प्राणी जो प्रज्ञा मानव (होमो सेपियन्स) से प्रजातीय रूप से भिन्न था, उसे सामान्यतया जाना जाता है-
(a)होमीनिक के रूप में
(b)पिथेकैन्थ्रोपस के रूप में
(c)सिनेन्थ्रोपस के रूप में
(d)इयोन्थ्रोपस के रूप में
7. भारत के किस क्षेत्र से सर्वप्रथम मनुष्य संबंधी पुरातात्विक प्रमाण मिले-
(a)सोहन घाटी
(b)नर्मदा घाटी
(c)बोलन घाटी
(d)बेलन घाटी
8. होमो इरेक्टस का एक कपाल निम्न में से किस स्थल से प्राप्त हुआ था ?
(a)नर्मदा घाटी में हथनोरा
(b)नर्मदा घाटी में होशंगाबाद
(c)सोन घाटी में बागोर
(d)बेलन घाटी में बांसघाट
9. निम्नलिखित में से किसे ‘प्राचीनतम द्विपद मानव’ कहा जाता है ?
(a)आस्ट्रेलोपिथेकस
(b)पिथेकैन्थ्रोपस
(c)नियण्डरथाल
(d)क्रो-मैग्नन
10. निम्नलिखित में से किसे आग की खोज करने का श्रेय दिया जाता है ?
(a)आस्ट्रेलोपिथेकस को
(b)होमो इरेक्टस को
(c)नियण्डरथाल को
(d)क्रो-मैग्नन को
11. निम्नलिखित में किसे मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाला प्रथम मानव माना जाता है?
(a)आस्ट्रेलोपिथेकस को
(b)पिथेकेंथ्रोपस को
(c)नियण्डरथाल को
(d)को-मैग्नन को
12. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है
(a) पेकिंग मनुष्य
(b) जावा मनुष्य
(c) नियण्डरथाल मनुष्य
(d) को-मैग्नन मनुष्य
13. निम्न में कौन-सा नवीनतम समझा जाता है-
(a)नियण्डरथल मानव
(b)हिंडलवर्ग मानव
(c)पिल्टगन मानव
(d)क्रो-मैग्नन मानव
14. प्रारंभिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था ?
(a)पिथेकेन्थ्रोपस
(b)मेण्डलेनियन
(c)नियण्डरथाल
(d)क्रो-मैग्नन
15. आधुनिक मानव को वैज्ञानिक भाषा में कहा जाता है—
(a)आस्ट्रेलोपिथेकस
(b)पिथेकेंथ्रोपस
(c)नियण्डरथाल
(d)होमो सेपियन सेपियन
16. किस स्थल पर प्रथम भारतीय पुरापाषाण कलाकृति की खोज हुई थी ?
(a)दायमाबाद
(b)मिर्जापुर
(c)पल्लवरम
(d)सोहन घाटी
17. भारत में सर्वप्रथम पूर्वपाषाणकालीन उपकरण रॉबर्ट ब्रूस फुट को कब मिला था ?
(a)1860 ई. में
(b)1863 ई. में
(c)1873 ई. में
(d)1878 ई. में
18. रॉबर्ट ब्रूस फुट, जिन्होंने भारत में पूर्व पाषाणिक उपकरण की खोज की, मूलतः
(a)एक पुरावनस्पतिशास्त्री
(b)एक भूवैज्ञानिक
(c)एक पुरातत्वविद्
(d)एक इतिहासकार
19. निम्नलिखित में से किसे भारत में ‘प्रागैतिहासिक पुरातत्व का जनक’ (Father of Pre-Historic Archaeology) कहा गया है ?
(a)एच. डी. सांकलिया
(b)ए. कनिंघम
(c)एफ. आर. आल्विन
(d)रॉबर्ट ब्रूस फुट
20. भारत के प्रागैतिहासिक मानव का प्राचीनतम जीवाश्म, निम्नलिखित में से किस स्थल से मिला है?
(a)भीमवेतका
(b)हथनोरा
(c)सरायनाहरराय
(d)दमदमा
21. पुरापाषाणकालीन मानव का जीवन पूर्णतया…. था।
(a)ग्रामीण
(b)नागरिक
(c)आधुनिक
(d)प्राकृतिक
22. पूर्वपाषाणकालीन मानव का मुख्य धंधा था-
(a)कृषि
(b)मिट्टी के बर्तन बनाना
(c)पशुपालन
(d)शिकार खेलना
23. पुरापाषाण काल के आदि मानव के मनोरंजन का साधन था-
(a)जुआ
(b)संगीत
(c)घुड़सवारी
(d)शिकार
24. पुरापाषाण युग में मनुष्य द्वारा की गई सबसे बड़ी खोज थी—
(a)आग जलाना
(b)कुम्भकार का चाक
(c)धातु उपकरण
(d)सूत बुनाई
25. भारत में पूर्व प्रस्तर युग में अधिकांश औजार बने थे—
(a)स्फटिक के
(b)सेलखड़ी के
(c)गोमेद के
(d)इन्द्रगोपमणि के
26. सोहन संस्कृति किस संस्कृति का दूसरा नाम है ?
(a)पुरापाषाण संस्कृति
(b)मध्यपाषाण संस्कृति
(c)नवपाषाण संस्कृति
(d)ताम्र-पाषाण संस्कृति
27. निम्नलिखित में से किस स्थल से पुरापाषाणिक उपकरण नहीं प्राप्त हुए हैं।
(a)सोहन घाटी
(b)नर्मदा घाटी
(c)अतिरपक्कम
(d)अहाड़
28. निम्नलिखित में से कहाँ से पुरापाषाणिक अवशेष मिले हैं?
(a)पंजाब
(b)कलकत्ता
(c)लखनऊ
(d)बेल्लारी
29. सिहावल एक पुरास्थल है-
(a)निम्न पूर्वपाषाण संस्कृति का
(b)मध्य पाषाण संस्कृति का
(c)नवपाषाण संस्कृति का
(d)ताम्र पाषाण संस्कृति का
30. निम्न पूर्वपाषाण काल के मानव के बारे में कौन-सा तथ्य सही है ?
(a)वह कोर उपकरणों का प्रयोग करता था
(b)वह लघु पाषाण उपकरणों का प्रयोग करता था
(c)वह पशुपालक था
(d)वह पॉलिशदार कुल्हाड़ियों का प्रयोग करता था
31. संघावो (संघाओ) गुफा पुरास्थल किस काल का है?
(a)निम्न पुरापाषाण काल का
(b)मध्य पुरापाषाण काल का
(c)नव पाषाण काल का
(d)ताम्र पाषाण काल का
32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक औजार पुरापाषाण संस्कृति से संबंधित नहीं
(a)कुल्हाड़ी
(b)गैंडासा
(c)विदारणी
(d)सेल्ट
33. उच्च पुरापाषाणयुगीन हड्डी की बनी मातृदेवी की प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a)नर्मदा घाटी (मध्य प्रदेश)
(b)सोन घाटी (मध्य प्रदेश)
(c)बेलन घाटी (उत्तर प्रदेश)
(d)गोदावरी घाटी (महाराष्ट्र)
34. निम्न में से किसे ‘फलक संस्कृति’ (Blade Culture) कहा जाता है-
(a)निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(b)मध्य पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(c)उच्च पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(d)हड़प्पा संस्कृति
35. निम्नलिखित में से किस प्रागैतिहासिक पुरास्थल से शुतुरमुर्ग के अण्ड-कवक(Egg – Shells) मिले हैं ?
(a)पटणे
(b)अहाड़
(c)कायथा
(d)चिरांद
36. आंध्र प्रदेश का मुच्छतला चिन्तामनुगावी शिलाश्रय किस रूप में जाना जाता हैं
(a)भारत में उच्च पुरापाषाणिक हड्डी-सींगों से बने उपकरणों के सर्वाधिक समृद्ध प्राप्ति-स्थल के रूप में
(b)हड़प्पा सभ्यता के एक पुरास्थल के रूप में
(c)ताम्र-पापाणिक संस्कृति के एक पुरास्थल के रूप में
(d)लौह-उपकरण प्राप्ति स्थल के रूप में
37. नीचे दी गई संस्कृतियों का सही कालानुक्रम कौन-सा है ?
(a)एवेविलियन → ऐश्यूलियन → मुस्तीरियन → मेण्डलेनियन
(b)एवेविलियन → मुस्तीरियन → ऐश्यूलियन → मेण्डलेनियन
(c)मेण्डलेनियन → मुस्तीरियन → ऐश्यूलियन → एवेविलियन
(d)मेण्डलेनियन → ऐश्यूलियन → मुस्तीरियन → एवेविलियन
38. पुरापाषाण काल एवं नवपाषाण काल के मध्यवर्ती काल को कहते हैं-
(a)मध्यपाषाण काल
(b)ताम्र पाषाण काल
(c)लीह काल
(d)महापाषाण काल
39. पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
(a)सरायनाहर राय से
(b)कोलडिहवा से
(c)बागोर से
(d)कालीबंगा से
40. निम्नलिखित में से किस काल में ‘माइक्रोलिथ का उपयोग होता था ?
(a)पुरापाषाण
(b)मध्यपाषाण
(c)नवपाषाण
(d)ताम्र पाषाण
41. मेसोलिधिक संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल भीमवेतका स्थित है—
(a)गुजरात में
(b)पंजाब में
(c)मध्य प्रदेश में
(d)राजस्थान में
42. भीमवेतका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a)गुफाओं के चित्र
(b)खनिज
(c)बौद्ध प्रतिमाएँ
(d)सोन नदी का उद्गम स्थल
43. निम्न में से किस मध्य पाषाणकालीन पुरास्थल से मृग-शृंग (हरिण का सींग) के छल्लों की माला के प्रमाण मिले हैं?
(a)दमदमा
(c)सरावनाहर राय
(b)महदहा
(d)पटणे
44. निम्नलिखित में से किस मध्य पाषाणिक स्थल से हड़ी के बने आभूषण प्राप्त हुए हैं?
(a)बागोर
(b)बागोर II
(c)वीरभानपुर
(d)महदहा
45. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है ?
(a)बाघ
(b)अजन्ता
(c)भीमवेतका
(d)अमरावती
46. सरायनाहर राय और महदहा संबंधित है-
(a)विध्य क्षेत्र की मध्यपाषाण संस्कृति से
(b)विंध्य क्षेत्र की नवपाषाण संस्कृति से
(c)गंगा घाटी की मध्यपाषाण संस्कृति से
(d)गंगा घाटी की नवपाषाण संस्कृति से
47. भारत के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
(a)घघरिया
(b)भीमवेतका
(c)लेखनिया
(d)आदमगढ़
48. निम्नलिखित में से किस शिलाश्रय से मानव शवाधान के प्रमाण मिले हैं?
(a)मोरहना
(b)लेखनिया शिलाश्रय I
(c)धनुही
(d)घघरिया
49.निम्नलिखित में से किस स्थल पर प्रागैतिहासिक काल के चित्रित शैलाश्रयों की सबसे बड़ी मेखला खोजी गई है ?
1.भाजा
2.भीमबेतका
3.जौरा
4.अजन्ता
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)2 और 3
(d)3 और 4
50. पुरातात्विक प्रमाण के आधार पर किस काल के बारे में कहा जा सकता है कि लोग मृतकों के अंत्येष्टि संस्कार से पहली बार परिचित हुए?
(a)निम्न पुरापाषाण काल
(c)उच्च पुरापाषाण काल
(b)मध्य पुरापाषाण काल
(d)मध्यपाषाण काल
51. पाषाणयुगीन लोगों ने सबसे पहले किसे पालतू बनाया ?
(a)गधों को
(b)कुत्तों को
(c)घोड़ों को
(d)भेड़ों को
52. भारत में मानव अस्थि-पंजर/कंकाल (Human Skelton) के प्रमाण किस काल से मिलने शुरू हो जाते हैं ?
(a)पुरापाषाण काल से
(b)मध्यपाषाण काल से
(c)नवपाषाण काल से
(d)ताम्र-पाषाण काल से
53. किस प्रदेश से मिले मध्यपाषाणिक पुरास्थलों को ‘टेरी स्थल’ (Teri Sites) कहा जाता है ?
(a)उत्तर प्रदेश
(b)बिहार
(c)झारखण्ड
(d)तमिलनाडु
54. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
नवपाषाणकालीन मानव जीवन की विशेषताएँ थी-
I.खेती-बारी
II.पशुपालन
III.स्थायी यस्तियों वाली जिंदगी
IV.लेखन कला का विकास
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
(a)Iएवं II
(b)IIएवं III
(c)I,IIएवं III
(d)I,II,IIIएवं IV
55. मनुष्य किस काल में खाद्य संग्राहक से खाद्य उत्पादक बना ?
(a) पुरापाषाण काल में
(b) मध्यपाषाण काल
(c) नवपाषाण काल में
(d) ताम्र-पाषाण काल में
56. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
(a)ब्रह्मगिरि से
(b)चिरांद से
(c)मेहरगढ़ से
(d)बुर्जहोम से
57. प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल मेहरगढ़ कहाँ अवस्थित है ?
(a)घग्घर नदी के तट पर
(b)कच्छ के रण के पूर्वी भाग में
(c)बोलन नदी के किनारे
(d)पश्चिमी बलुचिस्तान में
58. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-
(a)गेहूँ
(b)जों
(c)चावल
(d)बाजरा
59. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवपाषाण स्तर पर गेहूँ एवं जी की खेती के सर्वप्रथम प्रमाण मिलते हैं-
(a)रंगपुर
(b)लोथल
(c)मेहरगढ़
(d)कोलडिहवा
60. निम्न में से किस एक स्थल से जंगली तथा बोयी जाने वाली दोनों प्रकार की धान की प्रजातियों के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं?
(a)आदमगढ़
(b)अहाड़
(c)बागोर
(d)वेलन घाटी
61. भारतीय उपमहाद्वीप में धान की खेती का प्राचीनतम साक्ष्य किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुआ है ?
(a)कश्मीर में बुर्जहोम
(c)गुजरात में लोथल
(b)बिहार में चिरांद
(d)उत्तर प्रदेश में कोलडिहवा
62. खानाबदोश आदमी (Nomad Man) ने किस काल में स्थायी रूप से बसना आरंभ किया ?
(a)पुरापाषाण काल में
(c)नवपाषाण काल में
(b)मध्यपाषाण काल
(d)इनमें से कोई नहीं
63. गंगा के मैदान में मानव वस्ती का प्राचीनतम अवशेष कहाँ मिलता है ?
(a)बागोर
(b)कालपी
(c)आदमगढ़
(d)टेरी
64. निम्नलिखित में से किस नवपाषाणिक पुरास्थल से गर्त-निवास (Pit-dwelling) के प्रमाण मिलते हैं ?
(a)मार्तण्ड
(b)दाओजली हेडिंग
(c)बुर्जहोम
(d)चिरांद
65. निम्नलिखित में किस स्थान से गर्त-निवासों का पुरातात्विक साक्ष्य मिलता है ?
(a)राखीगढ़ी
(b)गुफकराल
(c)मेहरगढ़
(d)बालाकोट
66. नवपाषाणकालीन गर्त-निवासों के अवशेष कहाँ से मिले थे ?
1. बुर्जहोम
2. गुफकराल
3. कुचाई
4. महगड़ा
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a)1 एवं 4
(b)2 एवं 3
(c)3 एवं 4
(d)1 एवं 2
67. भारत में कुछ क्षेत्रों में लोग जमीन के अंदर गड्ढों में रहते थे, इस बात का संकेत खुदाई से निम्नलिखित में मिलता है—
(a)बिहार
(b)कश्मीर
(c)कर्नाटक
(d)राजस्थान
68. गर्त निवास निम्न में से किस संस्कृति का विशिष्ट लक्षण है?
(a)कश्मीर घाटी की नवपाषाणिक संस्कृति
(b)मध्य गंगा घाटी की नवपाषाणिक संस्कृति
(c)बलुचिस्तान की ताम्र पाषाणिक संस्कृति
(d)हड़प्पा संस्कृति
69. दक्कन के राख के टीले (Ash Mounds) प्रदर्शित करते हैं-
(a)वह स्थल जहाँ व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जाता था
(b)वह स्थल जहाँ वैदिक आहुतियाँ दी जाती थी
(c)नवपाषाण युग के मवेशी रखनेवालों की बस्ती के अवशेष
(d)भट्टे जहाँ वर्तन पकाये जाते थे
70. राख के टीले (Ash Mounds) किस क्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति से संबंधित हैं ?
(a)पूर्वी भारत
(b)दक्षिण भारत
(c)उत्तरी विंध्य क्षेत्र
(d)कश्मीर
71. चाक (Wheel) का आविष्कार, जो कि मानव की तकनीकी प्रगति का एक महत्वपूर्ण आविष्कार माना जाता है, किस काल में हुआ ?
(a)पुरापाषाण काल में
(b)मध्यपाषाण काल में
(c)नवपाषाण काल में
(d)लौह काल में
72. मानव शवाधानों में कुत्ते दफनाये गये थे-
(a)बुर्जहोम में
(b)पटना में
(c)वाराणसी में
(d)मेहरगढ़ में
73. मानव शवाधानों में बकरी दफनाये गये थे-
(a)बुर्जहोम में
(b)पटना में
(c)काशी में
(d)मेहरगढ़ में
74. कथन (A): प्रागैतिहासिक भारत के संदर्भ में अधिकतर कृषीय स्थलों से नवपाषाणकालीन उपकरण भी उपलब्ध हुए हैं।
कारण (R) : स्थायी कृषि गतिविधि के लिए आवश्यक था कि विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म अश्मोपकरणों का विकास तथा उपयोग हो।
(a)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c)A सही है, परन्तु R गलत है
(d)A गलत है, परन्तु R सही है।
75. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रागैतिहासिक स्थल बिहार में स्थित नहीं है ?
(a)चिराद
(b)चेचर-कुतुवपुर
(c)ताराडीह
(d)वरुडीह
76. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (नवपाषाणिक स्थल) सूची-II (राज्य)
A. पाण्डुराजार ढीवी 1.पश्चिम बंगाल
B. कुचाई 2. उड़ीसा
C. दाओजली हैडिंग 3.असम
D. पायनथोरलंगतीन 4.मेघालय
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
77. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (नवपाषाणिक स्थल) सूची-II (राज्य)
A. कोलडिहवा 1.उत्तर प्रदेश
B. उत्तनूर 2.आंध्र प्रदेश
C. हल्लूर 3.कर्नाटक
D. पैव्यमपल्ली 4. तमिलनाडु
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
78. निम्नलिखित में से किसको चाल्कोलिथिक एज (Chalco-lithic Age)कहा जाता है ?
(a)पुरापाषाण युग
(b)नवपाषाण युग
(c)ताम्र पाषाण युग
(d)लौह युग
79. जिस युग में मनुष्य ताम्र और पाषाण उपकरणों का प्रयोग करता था उसे किस नाम से जाना जाता है ?
(a)मेसोलिथिक एज
(b)नियोलिथिक एज
(c)चाल्को-लिथिक एज
(d)मेटल एज
80. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त धातु था-
(a)सोना
(b)चाँदी
(c)तांबा
(d)लोहा
81. निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a)भारत में पुरापाषाणकालीन मानव अग्नि के प्रयोग से परिचित था
(b)दक्षिण भारत में गुण्टूर एवं कुर्नूल में पुरापाषाणकालीन कब्रें मिली हैं.
(c)कैमूर श्रेणी एवं मिर्जापुर जिले में पुरापाषाणकालीन चित्रशाला मिली है
(d)उत्तर भारत में ताम्र-युग तथा आरंभिक लौह युग की पृथक् पहचान की जा सकती है जबकि दक्षिण भारत में पाषाण युग के तुरंत बाद लौह युग आरंभ होता है
82. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (काल) सूची-II (अभिलक्षण)
A.पुरापाषाण काल 1. आखेटक व खाद्य-संग्राहक
B.मध्यपाषाण काल 2.आखेटक व पशुपालक
C.नवपाषाण काल 3.खाद्य उत्पादक
D.ताम्र पाषाण काल 4.कृषक
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
83. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (काल) सूची-II (विशेषता)
A. पुरापाषाण काल 1.शैलाश्रय अधिवास
B.मध्यपाषाण काल 2.नदी तट आवास
C.नवपाषाण काल 3. गर्त आवास
D. ताम्र पाषाण काल 4.कच्चे एवं पक्के मकान
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 2 4 1
84 . सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (स्थल) सूची-II (संस्कृति)
A.अत्तिरपक्कम 1.पुरापाषाण
B.चीपनीमांडो 2.मध्यपाषाण
C.कुल्ली 3.प्राकू- हड़प्पा
D.इनामगाँव 4.ताम्र पाषाण
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
85. प्रागैतिहासिक काल का कौन-सा स्थल ताम्बवती के नाम से प्रसिद्ध है?
(a)कायथा
(b)गिलुन्द
(c)अहाड़
(d)माहेश्वर
86. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-1 संस्कृति सूची-II (क्षेत्र)
A. अहाड़ संस्कृति 1.दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
B. कायथा संस्कृति 2.पश्चिमी मध्य प्रदेश
C. सवालदा संस्कृति 3.पश्चिमी महाराष्ट्र
D. प्रभाष संस्कृति 4.दक्षिण-पश्चिमी गुजरात
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
87. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (संस्कृति)
A. पश्चिमी मध्य प्रदेश 1. नवदा टोली संस्कृति
B. पश्चिमी विहार 2.चिरौद संस्कृति
C. पश्चिमी महाराष्ट्र 3.जोरवे संस्कृति
D. मध्य गुजरात 4. रंगपुर संस्कृति
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
88. निम्नलिखित में से किस स्थल से ताम्र-निर्मित सारथीयुक्त रथ खिलौना मिला है?
(a)दैमाबाद
(b)उत्तनूर
(c)हल्लूर
(d)पैय्यमपल्ली
89. निम्नलिखित में से किस स्थल से पाँच कमरों वाले मकान के अवशेष मिले हैं?
(a)इनामगांव
(b)उत्तनूर
(c)हल्लूर
(d)पैय्यमपल्ली
90. किस क्षेत्र से प्राप्त होने वाले चित्रित मृद्भाण्ड को सर्वोत्कृष्ट माना जाता है ?
(a)अहाड़
(b)कायथा
(c)सवालदा
(d)मालवा
91. ताम्राश्म / ताम्र पाषाण काल (Chalco-lithic) में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
(a)उत्तर से दक्षिण की ओर
(b)पूर्व से पश्चिम की ओर
(c)दक्षिण से उत्तर की ओर
(d)पश्चिम से पूर्व की ओर
92. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (ताम्र-पाषाणिक क्षेत्र) सूची-II (शवाधान)
A. महाराष्ट्र क्षेत्र 1.शव को उत्तर-दक्षिण दिशा में रखकर दफनाना
B. दक्षिण क्षेत्र 2.शव को पूर्व-पश्चिम दिशा में रखकर दफनाना
C. पश्चिमी भारत 3.पूर्ण शवाधान
D. पूर्वी भारत 4.आंशिक शवाधान
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
93. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
I.पाषाण काल II.ताम्र पाषाण काल
III. कांस्य काल IV. लौह काल
(a)I-II-III-IV
(b)II-I-III-IV
(c)III-I-II-IV
(d)IV-I-II-III
94. भारत में लोहे का प्रयोग आरंभ हुआ—
(a)2000 ई. पू. में
(b)1700 ई. पू. में
(c)1500 ई. पू. में
(d)1300 ई. पू. में
95. उत्तरी भारत के गांगेय घाटी में लोहे का प्रयोग आरंभ हुआ—
(a)1700 ई. पू. में
(b)1500 ई. पू. में
(c)1300 ई. पू. में
(d)1000 ई. पू. में
96. निम्नलिखित में कौन-सा कथन लौह काल के संबंध में सही नहीं है ?
(a)भारत में लोहे का आरंभ 1300 ई. पू. में हुआ
(b)उत्तरी भारत के गांगेय घाटी में लोहे का प्रयोग 1000 ई. पू. में आरंभ हुआ
(c)पूर्व-वैदिक काल के आर्यों को लोहे का ज्ञान था
(d)उत्तर वैदिक काल के आर्यों को लोहे का ज्ञान था
97. प्राचीन भारत की द्वितीय नगरीय क्रांति, जोकि बुद्ध के जमाने में हुई थी, प्रधानरूपेण आधारित थी-
(a)ताम्र तकनीक के प्रसार पर
(c)लौह तकनीक के प्रसार पर
(b)कांस्य तकनीक के प्रसार पर
(d)इनमें से कोई नहीं
98. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (लौह-उपकरण प्राप्ति स्थल) सूची-II (राज्य)
A.अंतरंजीखेड़ा 1. उत्तर प्रदेश
B. नोह 2. राजस्थान
C. चिरौद 3. बिहार
D. महिषादल 4. पश्चिम बंगाल
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
99. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (राज्य) सूची-11 (लौह-उपकरण प्राप्ति स्थल)
A. राजस्थान 1. जोधपुरा
B. महाराष्ट्र 2. माहुरझारी
C. कर्नाटक 3. हल्लूर
D. तमिलनाडु 4 .आदिच्चनाल्लूर
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
100. निम्नलिखित पुरातात्विक स्थानों पर विचार कीजिए-
1.दमदमा 2. कुर्नूल 3. टेक्कलकोट 4. नैकुण्ड
उनका सही पुरावशेष कालक्रम नीचे दिये गये कूट से चुनिए—
कूट:
(a)2 4 3 1
(b)3 1 2 4
(c)2 1 3 4
(d)3 4 2 1
101. निम्नलिखित में कौन-सी लौह-प्रयोक्ता संस्कृतियों में शामिल नहीं है ?
(a)गैरिक मृद्भाण्ड संस्कृति (OCP)
(b)चित्रित धूसर मृद्भाण्ड संस्कृति (PGW)
(c)उत्तरी काले पॉलिशवाले मृद्भाण्ड संस्कृति (NBPW)
(d)दक्षिण भारत की महापाषाण संस्कृति
102. महापाषाण संस्कृति हमें दक्षिण भारत के उस युग से परिचित कराती है जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे-
(a)पत्थर के बने अस्त्र
(b)पत्थर के बने औजार और उपकरण
(c)बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ
(d)पत्थर से बनी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री
103. दक्षिण भारत बृहत्पापाण समाधियाँ संबंधित हैं-
(a)पूर्व पाषाण काल से
(b)नवपाषाण काल से
(c)ताम्र पाषाण काल से
(d)लौह काल से
104. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-1 (महापाषाणिक पुरास्थल) सूची-II (राज्य)
A. पलवाय 1.आंध्र प्रदेश
B. पिकलीहल 2.कर्नाटक
C. पोर्कालम 3.केरल
D. सेंगुणरम 4.तमिलनाडु
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (स्थान का नाम) सूची-II (संवद्ध संस्कृति)
A. सोहन 1.पुरापाषाण
B. बुर्जहोम 2,नवपाषाण
C. रंगपुर 3.ताम्र पाषाण
D. आदिच्चनल्लूर 4.महापापाण
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
106. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए
1.बस्ती स्थल : चिरौद
2.समाधि स्थल : पोरकालम
3.बस्ती एवं समाधि स्थल : पिक्लीहल
इनमें से कौन-से युग्म सही सुमेलित किये गये हैं नीचे दिये गये कूट से चुन
कूट:
(a)1 और 2
(b)1 और 3
(c)2 और 3
(d)1, 2 और 3
107. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (महापाषाण के प्रकार) सूची-II (समानार्थी शब्द)
A.मेनहिर (Menhir/Nadu-kal) 1.प्रस्तर स्तम्भ
B.कुडाइ-कल (Kudai-kal) 2.फण शिला
C. टोपी-कल (Topi-kal) 3.छत्र शिला
D. डोलमेन (Dolmen) 4.प्रस्तर मेज
कूट:
A B C D
(a)1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c)4 3 2 1
(d)3 4 2 1
108. कथन (A) दक्षिण भारत के महापाषाणकालीन मृद्भाण्डों के अंदर का रंग काला है तथा बाहर का रंग लाल है। कारण (R) इन रंगों के मृद्भाण्डों पर अलग से पुताई हुई है।
(a)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c)A सही है, परन्तु R गलत है।
(d)A गलत है, परन्तु R सही है
109. कथन (A) : दक्षिण भारत में महापाषाणयुगीन लोगों का कृषि ही प्रमुख व्यवसाय था।
कारण (R) : उन्होंने सरोबर सिंचाई का प्रचलन किया।
(a)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c)A सही है, परन्तु R गलत है
(d)A गलत है, परन्तु R सही है।
110. ताम्र निधि भंडार संस्कृति (Copper Hoard Culture) निम्नलिखित मृद्भाण्ड प्ररूपों में से किससे संबंधित है?
(a)गेरुए चिचित मृद्भाण्ड संस्कृति
(b)काले व लाल मृद्भाण्ड संस्कृति
(c)चित्रित धूसर मृद्भाण्ड संस्कृति
(d)उत्तरी काले पॉलिशवाले मृद्भाण्ड संस्कृति
111. नीचे दिये गये शिल्पों में से कौन भारत के प्रागैतिहासिक काल के लिए स्रोत सामारी के रूप में उपयोगी है?
1.जीवाश्म 2. हाथ की कुल्हाड़ियाँ 3.मृद्भाण्ड 4. अस्थि अवशेष
नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a)1,2 व 4
(c)1.3 व 4
(b)1, 2 व 3
(d)1, 2, 3 व 4
112 भारत में प्राचीनतम चूल्हे (Hearth) का पुरातात्त्विक अवशेष मिला है:
(a)विला सुरगाम से.
(b)हुणस्गी से
(c)भीमवेतका से
(d)महगरा से
113. निम्नलिखित में से किस स्थल से मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिले हैं?
(a)आदे
(b)बोरी
(c)वागोर
(d)लखनिया
114. भारत में निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल को सर्वप्रथम सूचित किया गया ?
(a)कोल्डिहवा
(b)चिरांद
(c)गुफकराल
(d)लिंगसुगुर
115. मानव के क्रमिक विकासवाद के सिद्धांत को पहली बार किसने वैज्ञानिक ढंग से प्रतिपादित किया ?
(a)हेरोडोट्स
(b)हीगेल
(c)मार्क्स
(d)डार्विन
116. चार्ल्स डार्विन थे-
(a)एक इतिहासकार
(b)एक समाजशास्त्री
(c)एक कलाकार
(d)एक जीवविज्ञानी
117. चार्ल्स डार्विन कहाँ के वासी थे ?
(a)अमेरिका
(b)फ्रांस
(c)जर्मनी
(d)इंग्लैण्ड
118. डार्विन का मानव संबंधी क्रमिक विकासवाद सिद्धांत ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल में प्रतिपादित किस मत या सिद्धांत का खण्डन था ?
(a)दैवीय उत्पत्ति मत
(c)एकात्मक उद्गम मत
(b)मानवीय उत्पति मत
(d)समांतर उद्गम मत
119. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज बाई मीन्स ऑफ नेचुरल सेलेक्शन’ के लेखक हैं-
(a)हेरोडोट्स
(b)हीगेल
(c)वी. क्रोचे
(d)चार्ल्स डार्विन
120. चार्ल्स डार्विन की रचना ‘द ओरिजन ऑफ स्पीशीज बाई मीन्स ऑफ नेचुरल ‘सेलेक्शन’ कब प्रकाशित हुई थी ?
(a)1559 ई. में
(b)1659 ई. में
(c)1759 ई. में
(d)1859 ई. में
121. ‘द डिसेंट ऑफ मैन’ किसकी कृति है ?
(a)विलियम शेक्सपियर
(b)कार्ल मार्क्स
(c)फ्रेडरिक एंजेल्स
(d)चार्ल्स डार्विन
122. निम्नलिखित में से किसने कहा: “जीवों में अस्तित्त्व के लिए निरंतर संघर्ष होता रहता है जिसके परिणामस्वरूप केवल योग्यतम प्राणी ही जीवित बच पाते हैं”।
(a)हेरोडोट्स
(c)जार्ज लुकाच
(b)कार्ल मार्क्स
(d)चार्ल्स डार्विन
123. पुरातत्वविद् बेंजामिन फ्रैंकलिन ने मानव को किस रूप में परिभाषित किया ?
(a)जन्म लेने वाला प्राणी के रूप में
(b)नृत्य करने वाला प्राणी के रूप में
(c)वीणा बजाने वाला प्राणी के रूप में
(d)औजार बनाने वाला प्राणी के रूप में
124. ‘ऑस्ट्रेलोपिथेक्स प्राप्त हुआ था-
(a)उत्तरी गोलार्द्ध से
(b)दक्षिणी गोलार्द्ध से
(c)पूर्वी गोलार्द्ध से
(d)पश्चिमी गोलार्द्ध से
125. ‘ऑस्टेलोपिथेकस’ का शाब्दिक अर्थ है-
(a)उत्तरी मानव-सम प्राणी
(b)दक्षिणी मानव-सम प्राणी
(c)पूर्वी मानव-सम प्राणी
(d)पाश्चिमी मानव-सम प्राणी
126. ‘पिथेकेंथ्रोपस’ का शाब्दिक अर्थ है-
(a)दक्षिणी मानव-सम प्राणी
(b)हाथों का मुक्त प्रयोग करने वाला मानव
(c)सीधा चलने वाला कपि मानव
(d)चौपाया की तरह चलने वाला कपि मानव
127. ‘होमो इरेक्टस’ किस तरह के मानव को द्योतित करता है ?
(a)दशपदी
(b)अष्टपदी
(c)चतुष्पदी
(d)द्विपदी
128. ‘होमो सेपियन नियण्डरथाल’ नामकरण में नियण्डरथाल है-
(a)व्यक्ति
(b)स्थान
(c)उपकरण
(d)औजार
129. नियण्डरथाल स्थित है—
(a)अमेरिका
(b)फ्रांस में
(c)इंग्लैण्ड
(d)जर्मनी में
130. निम्नलिखित में से कौन होमो सेपियन/सेपियन का अनुसंधान नाम नहीं है ?
(a)क्रो-मैग्नन
(b)चांसलेड
(c)ग्रीमाल्डी
(d)ऑस्ट्रेलोपिथेकस
131. ‘क्रो-मैग्नन’ स्थित है—
(a)जर्मनी में
(b)इंग्लैण्ड में
(c)फ्रांस में
(d)अमेरिका में
132. ‘क्रोमैग्नन’ है-
(a)जर्मनी में स्थित एक घाटी
(b)फ्रांस में स्थित एक शिलाश्रय
(c)इंग्लैण्ड में स्थित एक नदी
(d)अमेरिका में स्थित एक झील
133. प्लीस्टोसीन युग निम्नलिखित में से किस युग का समानार्थी है ?
(a)हिम युग का
(b)हिमविहीन युग का
(c)लौह युग का
(d)लौहविहीन युग का
134. हिमविहीन युग निम्नलिखित में से किस युग का समानार्थी है ?
(a)प्लीस्टोसीन
(b)होलोसीन
(c)आइडियोलॉजिकल
(d)टेक्नोलॉजिकल
135. पुरापाषाणकालीन मानव मुख्यतया निर्भर थे-
(a)आखेट (शिकार) पर
(b)कृषि पर
(c)उद्योग पर
(d)व्यापार पर
136. निम्नलिखित में से किस काल में मानव ने न तो पुरापाषाणकालीन विशिष्टताओं को पूरी तरह छोड़ा और न ही नवपाषाणकालीन विशिष्टताओं को पूरी तरह अपनाया था ?
(a)मध्य पाषाण काल
(b)ताम्र-पाषाण काल
(c)लौह काल
(d)ऐतिहासिक काल
137. ‘मैन मेक्स हिमसेल्फ’ (Man Makes Himself) किस पुरातत्त्वविद् की रचना है ?
(a)एलेक्जेण्डर कनिंघम
(b)गॉर्डन चाइल्ड
(c)एच.डी. सांकलिया
(d)डी.पी. अग्रवाल
138. नवपाषाणिक उपकरणों के जरिये मानव के भौतिक जीवन में होने वाले क्रांति को किस पुरातत्त्वविद् ने ‘निओलिथिक रिवाल्यूशन’ (Neolithic Revolution) की संज्ञा दी ?
(a)एलेक्जेण्डर कनिंघम
(c)एच.डी. सांकलिया
(b)मार्टीमर व्हीलर
(d)गॉर्डन चाइल्ड
139. निम्नलिखित में से किस काल में मनुष्य ने किसान का जीवन जीना शुरू किया ?
(a)पुरापाषाण काल
(b)मध्यपाषाण काल
(c)नवपाषाण काल
(d)वैदिक काल
140. कथन (A): नवपाषाणिक मनुष्य झोंपड़ीनुमा घरों में वास करते थे। कारण
(R): इससे वे हवा-धूप-बारिश के प्रकोप से बच पाते थे।
(a)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c)A सही है, परन्तु R गलत है।
(d)A गलत है, परन्तु R सही है।
141, मनुष्य ने सर्वप्रथम किस काल में चाक निर्मित मृदभाण्ड (मिट्टी के बर्तन), जोकि मानव इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि थी, बनाना आरंभ किया ?
(a)पुरापाषाण काल
(c)नवपाषाण काल
(b)मध्यपाषाण काल
(d)लौह काल
142. निम्नलिखित में से किस स्थल से कपास की खेती का प्रथम साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
(a)हड़प्पा
(b)मोहनजोदड़ो
(c)लोथल
(d)मेहरगढ़
143. निम्नलिखित में से कौन-सा नवपाषाणिक स्थल कश्मीर में स्थित नहीं है ?
(a)बुर्जहोम
(b)गुफकराल
(c)मार्तण्ड
(d)पाण्डु राजार ढीवी
144. निम्नलिखित में से कौन-सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?
(a)कोलडिहवा
(b)महगड़ा
(c)लहुरदेवा
(d)चिरांद
145. नवपाषाणिक स्थल पायनथोरलंगतीन किस राज्य में स्थित है ?
(a)असम
(b)मेघालय
(c)मणिपुर
(d)नगालैण्ड
146 निम्नलिखित नवपाषाणिक स्थलों में से कौन-सा स्थल सबसे दक्षिण में अवस्थित है ?
(a)हल्लूर
(b)टी. नरसीपुर
(c)हेम्मिगे
(d)पैय्यमपल्ली
147. बनास संस्कृति किस संस्कृति का दूसरा नाम है ?
(a)अहाड़ संस्कृति
(b)कायथा संस्कृति
(c)सवालदा संस्कृति
(d)चिरांद संस्कृति
148. निम्नलिखित में से कौन सा प्रागैतिहासिक स्थल मालवा संस्कृति का प्ररूप स्थल (Type Site) है ?
(a)अहाड़
(b)कायथा
(c)नवदा टोली
(d)जोरवे
149, नवदा टोली का उत्खनन किसने किया था?
(a)के.डी. वाजपेयी ने
(b)वी. एस . वाककड़ ने
(c)एच.डी. सांकलिया ने
(d)मार्टीमर व्हीलर
150. नवदा टोली किस राज्य में अवस्थित है?
(a)गुजरात
(b)महाराष्ट्र
(c)छत्तीसगढ़
(d)मध्य प्रदेश
151. दक्षिण भारतीय महापाषाण संस्कृति में महापाषाण के लगभग कितने प्रकार मिले
(a)10
(b)20
(c)30
(d)40
152. निम्नलिखित महापाषाणीय संस्कृति स्थलों में से कौन-सा स्थल सबसे दाक्षिण में स्थित है ?
(a)पैय्यमपल्ली
(b)पोरकालम
(c)अरियन्नूर
(d)आदिच्चन्नाल्लूर
153. कथन (A) : दाक्षिण भारत के महापाषाण का स्मारक प्रायः नदी या झरने के समीपवर्ती क्षेत्र में मिले हैं।
कारण (R) : इससे जल की अबाध आपूर्ति संभव हो पाती थी।
(a)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b)A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c)A सही है, परन्तु R गलत है।
(d)A गलत है, परन्तु R सही है।
154. भारत में ताम्र निधि (Copper Hoard) का सबसे बड़ा भंडार कहाँ से मिला है ?
(a)मायापुर
(b)झिंझाना
(c)अंतरंजीखेड़ा
(d)गुनगेरिया
155. ताम्र भंडार से भरा-पूरा स्थल गुनगेरिया किस राज्य में स्थित है?
(a)कश्मीर
(b)पंजाब
(c)हरियाणा
(d)मध्य प्रदेश
156. भोज पत्र/भूर्ज पत्र (भोज वृक्ष की भीतरी छाल जिस पर पुराने ज़माने में लेख ग्रंथ आदि लिखे जाते थे) का प्राचीनतम साक्ष्य भारत में कहाँ से मिला है?
(a)अहिक्षत्र
(b)अंतरंजीखेड़ा
(c)श्रृंगवेरपुर
(d)नवदा टोली
157. भीमबेटका को किसने खोजा था ?
(a)डॉ. एच. डी. सांकलिया
(b)डॉ. श्याम सुंदर निगम
(c)डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर
(d)डॉ. राजवली पाण्डेय
158. निम्नलिखित में से किस युग के दौरान भारत में शुतुरमुर्ग पाए गए थे?
(a)ताम्र पाषाण युग
(b)नवपाषाण युग
(c)मध्यपाषाण युग
(d)पुरापाषाण युग
159. शृंगवेरपुर (सिंगरीर) उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a)बनारस
(b)गाजीपुर
(c)गोरखपुर
(d)इलाहाबाद
निष्कर्ष
उम्मीद है कि ये History GK Questions in Hindi आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे। भारतीय इतिहास (Indian History) के प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक काल से जुड़े ये प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, Banking आदि में बार-बार पूछे जाते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपनी राय दें। अधिक GK Questions in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें!