इतिहास सामान्य ज्ञान (History GK Questions in Hindi ) प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय इतिहास से जुड़े प्रश्न (Indian History GK Questions) आपकी सफलता के लिए आवश्यक हैं। इस लेख में हम प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास (Ancient, Medieval, and Modern Indian History) से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को कवर करेंगे, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।
इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (History GK Questions in Hindi)
1. बीते हुए युगों की घटनाओं के संबंध में जानकारी देने वाले स्रोतों को कहा जाता
(a)ऐतिहासिक स्रोत
(b)भौगोलिक स्रोत
(c)सामाजिक स्रोत
(d)राजनैतिक स्रोत
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a)साहित्यिक स्रोत की तुलना में पुरातात्विक स्रोत अधिक प्रामाणिक होते हैं
(b)पुरातात्विक स्रोत की तुलना में साहित्यिक स्रोत अधिक प्रामाणिक होते हैं
(c)साहित्यिक स्रोत एवं पुरातात्विक स्रोत दोनों एकसमान प्रामाणिक होते हैं
(d)साहित्यिक स्रोत की तुलना पुरातात्विक स्रोत से नहीं की जा सकती
3. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई है ?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद
4. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ श्रुति ग्रंथ का अंग नहीं माना जाता है ?
(a)संहिता
(b)ब्राह्मण
(c)उपनिषद्
(d)पुराण
5 . निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ यह दावा करता है “जो उस ग्रंथ में है वह विश्व में है और जो उस ग्रंथ में नहीं है वह विश्व में अलभ्य है ?”
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)महाभारत
6. त्रिपिटक धर्मग्रंथ है-
(a)जैनों का
(b)बौद्धों का
(c)सिक्खों का
(d)हिन्दुओं का
7. ‘जातक’ किसका ग्रंथ है ?
(a)वैष्णव
(b)जैन
(c)बौद्ध
(d)शैव
8. ‘मिलिदपण्डो’ (मिलिंद के प्रश्न) राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?
(a)नागसेन
(b)नागार्जुन
(c)नागभट्ट
(d)कुमारिल भट्ट
9. निम्नलिखित में किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है ?
(a)कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्र’
(b)कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(c)वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(d)तिरुवल्लुवर का ‘तिरुवकुरल’
10. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(a)आर्थिक जीवन
(b)राजनीतिक नीतियाँ
(c)धार्मिक जीवन
(d)सामाजिक जीवन
11. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
(a)अर्थशास्त्र
(b)इण्डिका
(c)पुराण
(d)राजतरंगिणी
12. ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a)वेदव्यास
(b)पाणिनी
(c)शुकदेव
(d)वाल्मीकि
13. ‘महाभाष्य’ के रचनाकार का नाम है-
(a)कौटिल्य
(b)पतंजलि
(c)कालिदास
(d)भारवि
14. कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था-
(a)पुष्यमित्र शुंग
(b)गौतमीपुत्र शातकर्णी
(c)अग्निमित्र
(d)चन्द्रगुप्त-II
15. हर्षचरित किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(a)कालिदास
(b)वाणभट्ट
(c)वाल्मीकि
(d)वेदव्यास
16. विक्रमांकचरित के रचनाकार का नाम है-
(a)कल्हण
(b)विल्हण
(c)वाल्मीकि
(d)वेदव्यास
17. चंदबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है-
(a)पृथ्वीराजरासो
(b)पृथ्वीराज विजय
(c)परमाल रासो
(d)बीसलदेव रासो
18. निम्न में से कौन सिकन्दर के साथ भारत आनेवाला इतिहासकार नहीं था ?
(a)निपार्कस
(b)एनासिक्रिटियस
(c)एरिस्टीबुल्स
(d)हेरोडोटस
19. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(a)मेगास्थनीज
(b)फाह्यान
(c)है्न त्सांग
(d)इत्सिंग
20. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a)अर्थशास्त्र
(b)ऋग्वेद
(c)पुराण
(d)इण्डिका
21. ‘ज्योग्राफिया’ की रचना किसने की?
(a)हेरोडोटस
(b)मेगास्थनीज
(c)स्ट्रैवो
(d)प्लिनी
22. प्लिनी की पुस्तक का नाम है
(a)हिस्ट्रीज
(b)नेचुरल हिस्टोरिया
(c)ज्योग्राफिया
(d)ज्योग्राफी
23. ‘पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी’ की रचना किसने की ?
(a)हेरोडोटस ने
(b)मेगास्थनीज ने
(c)स्ट्रैवो ने
(d)अज्ञातनामा यूनानी लेखक ने
24. फाह्यान कहाँ का निवासी था ?
(a)भूटान
(b)अमेरिका
(c)चीन
(d)वर्मा
25. फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a)चन्द्रगुप्त-1
(b)अशोक
(c)हर्षवर्द्धन
(d)चन्द्रगुप्त-II
26. हर्षवर्द्धन के समय में कौन-सा चीनी यात्री भारत आया था ?
(a)फाह्यान
(b)इल्सिंग
(c)मेगास्थनीज
(d)ह्वेन त्सांग
27. 9वीं सदी में भारत आये अरव यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को ‘रुहमा’ कहकर संबोधित किया ?
(a)पाल
(b)प्रतिहार
(c)राष्ट्रकूट
(d)सेन
28. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
(a)महमूद गजनवी
(b)बलवन
(c)अकबर
(d)मुहम्मद बिन तुगलक
29. यात्री इब्नबतुता कहाँ से आया था
(a)मोरक्को
(b)फारस
(c)तुर्की
(d)मध्य एशिया
30. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a)हुमायूँ
(b)अकबर
(c)मुहम्मद बिन तुगलक
(d)अलाउद्दीन खिलजी
31. फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44 ई.) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की ?
(a)देवराय-1
(b)देवराय-II
(c)कृष्णदेव राय
(d)सदाशिव राय
32. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की स्थापना कब हुई थी ?
(a)1784 ई. में
(b)1800 ई. में
(c)1857 ई. में
(d)1861 ई.में
33. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ (The Father of Indian Archaeology) किसे कहा जाता है?
(a)अलेक्जेंडर कनिंघम
(b)जेम्स प्रिंसेप
(c)जॉन मार्शल
(d)मार्टिमर ह्वीलर
34. निम्नलिखित विद्वानों में हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्त्ता कौन था ?
(a)सर जॉन मार्शल
(b)आर. डी. बनर्जी
(c)ए. कनिंघम
(d)दयाराम साहनी
35. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई?
(a)1901 ई.
(b)1921 ई.
(c)1935 ई.
(d)1942 ई.
36. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयों का नाम जुड़ा है, ये हैं–
(a)दयाराम साहनी एवं राखाल दास (आर. डी. बनर्जी
(b)जॉन मार्शल एवं ईश्वरी प्रसाद
(c)आशीर्वादीलाल एवं रंगनाथ राव
(d)माधो स्वरूप वत्स एवं बी.बी. राव
37. हडप्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे-
(a)लाई मैकाले
(b)सर जॉन मार्शल
(c)लार्ड क्लाइव
(d)कर्नल टॉड
38. न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है ?
(a)प्राचीन पांडुलिपियों का अध्ययन
(b)सिक्कों व धातुओं का अध्ययन
(c)ताल पत्रों का अध्ययन
(d)ताम्र पत्रों का अध्ययन
39. एशिया माइनर स्थित बोगाज कोई का महत्व इसलिए है कि-
(a)वहाँ से जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं, उनमें चार वैदिक देवताओं-इन्द्र, वरुण, मित्र व नासत्य का उल्लेख मिलता है
(b)मध्य एशिया व तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(c)वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी।
(d)इनमें से कोई नहीं
40. अशोक के शिलालेखों को पढ़नेवाला प्रथम अँग्रेज कौन था ?
(a)जॉन टॉवर
(b)हैरी स्मिथ
(c)चार्ल्स मेटकॉफ
(d)जेम्स प्रिंसेप
41. अशोक के अधिकांश अभिलेख किस भाषा व लिपि में है ?
(a)प्राकृत व ब्राह्मी
(b)संस्कृत व ब्राह्मी
(c)पालि व ब्राह्मी
(d)हिन्दी व ब्राह्मी
42. कहाँ से अशोक के द्विभाषाई (ग्रीक एवं आरमाइक) अभिलेख प्राप्त हुए हैं ?
(a)शर-ए-कुना (कंधार)
(b)मनसेहरा
(c)काल्सी
(d)कलिंग
43. अशोक के मनसेहरा (पाकिस्तान) एवं शहबाजगढ़ी (पाकिस्तान) से प्राप्त शिलालेखों में किस लिपि का प्रयोग किया गया है ?
(a)खरोष्टी
(b)संस्कृत
(c)तमिल
(d)यूनानी
44. प्राचीन भारत में कौन-सी एक लिपि दायीं से बायीं ओर लिखी जाती थी ?
(a)ब्राह्मी
(b)नंदनागरी
(c)शारदा
(d)खरोष्ठी
45. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है-
(a)संकर्षण तथा वासुदेव से
(b)संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(c)संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
(d)केवल वासुदेव से
46. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है ?
(a)हाथीगुम्फा
(b)जूनागढ़
(c)नानाघाट
(d)नासिक
47. सर्वप्रथम भारत में विशुद्ध संस्कृत भाषा में लम्बा अभिलेख किस राजा द्वारा जारी किया गया ?
(a)यवन राजा मिनाण्डर द्वारा
(b)शक क्षत्रप रुद्रदमन द्वारा
(c)पार्थव राजा गोन्दोफिर्निस द्वारा
(d)कुषाण राजा कनिष्क द्वारा
48. काव्य-शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ?
(a)रुद्रदमन के
(b)अशोक के
(c)राजेन्द्र-I के
(d)इनमें कोई नहीं
49. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में चन्द्रगुप्त मौर्य और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है ?
(a)गौतमीपुत्र शातकर्णी का नासिक अभिलेख
(b)महाक्षत्रप रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(c)अशोक का गिरनार अभिलेख
(d)स्कन्दगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
50. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में है?
(a)एरण के
(b)गया के
(c)नालंदा के
(d)प्रयाग के
51. प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख का लेखक हरिपेण किस शासक का दरवारी कवि था
(a)समुद्रगुप्त
(b)अशोक
(c)कनिष्क
(d)चन्द्रगुप्त-II
52. मेहरौली (दिल्ली) स्थित लीह-स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ?
(a)द्वितीय सदी ई.
(b)तृतीय सदी ई.
(c)चतुर्थ सदी ई.
(d)सप्तम सदी ई.
53. दिल्ली के मेहरीली के कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित लीह-स्तम्भ किसकी स्मृति में है ?
(a)अशोक
(b)चन्द्र
(c)हर्ष
(d)अनंगपाल
54. सती-प्रथा का पहला पुरातात्विक उल्लेख कहाँ मिलता है?
(a)भीतरगांव लेख से
(b)विलसड स्तंभ लेख से
(c)एरण अभिलेख से
(d)भितरी स्तंभ लेख से
55. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?
(a)ब्रह्मगुप्त
(b)चन्द्रगुप्त-I
(c)चन्द्रगुप्त II
(d)भानुगुप्त
56. ऐहोल प्रशस्ति का रचयिता रविकीर्ति किस चालुक्य शासक का दरबारी कवि था ?
(a)पुलकेशिन-1
(b)पुलकेशिन-II
(c)विक्रमादित्य-I
(d)विक्रमादित्य-II
57. हर्ष एवं पुलकेशिन -II के मध्य हुए संघर्ष की जानकारी कहाँ से मिलती है ?
(a)ऐहोल अभिलेख से
(b)वंसखेड़ा अभिलेख से
(c)हाथीगुम्फा अभिलेख से
(d)ह्वेन त्सांग के वर्णन से
58. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख
(a)इलाहाबाद स्तम्भ लेख में
(b)ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(c)अलापाडु दान लेख में
(d)हनुमकोंडा उत्कीर्ण लेख में
59. अभिलेखों को ऐतिहासिक प्राक्कथन के साथ प्रारंभ करने की परंपरा का सूत्रपात किसने किया?
(a परांतक-I
(b)राजराजा-I
(c)राजेन्द्र-I
(d)इनमें से कोई नहीं
60. कहाँ से प्राप्त अभिलेख में ‘महासभा’ की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है ?
(a)उत्तरमेरुर
(b)तंजौर
(c)मणिमंगलम
(d)इनमें से कोई नहीं
61. भारत में सिक्कों का प्रचलन कब आरंभ हुआ ?
(a)600 ई. पू. में
(b)300 ई. पू. में
(c)कनिष्क के शासनकाल में
(d)हर्षवर्द्धन के शासनकाल में
62. भारत में प्राचीनतम मुद्रा माना जाता है
(a)आहत सिक्के
(b)इण्डो-बैक्ट्रियन सिक्के
(c)सीथियन सिक्के
(d)पार्थियन सिक्के
63. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण-मुद्राएँ किसने चलाई ?
(a)कुषाण
(b)इण्डो-बैक्ट्रियन
(c)शक
(d)गुप्त
64. निम्नलिखित में किसने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किये ?
(a)कुषाण
(b)इण्डो-बैक्ट्रियन
(c)शक
(d)गुप्त
65. सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने ?
(a)सीसा
(b)पोटीन
(c)तांबा
(d)स्वर्ण
66. निम्नलिखित में किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण-मुद्राएँ चलाई थी-
(a)ग्रीक वासियों ने
(b)मौर्यो ने
(c)कुषाण शासकों ने
(d)शुंगों ने
67. सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गये ?
(a)कुषाण काल में
(b)गुप्त काल में
(c)मौर्य काल में
(d)हिन्द-यवन काल में
68. निम्नलिखित में किस स्थल से रोमन सिक्के मिले हैं?
(a)दिल्ली
(b)आगरा
(c)जयपुर
(d)अरिकमेडु
69 . भीमवेतका किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a)गुफाओं के शैलचित्र
(b)खनिज
(c)बौद्ध प्रतिमाएँ
(d)सोन नदी का उद्गम स्थल
70. प्राचीन काल में भारत के लोग वर्मा को किस नाम से जानते थे?
(a)सुवर्णभूमि
(b)सुवर्णद्वीप
(c)यवद्वीप
(d)प्रलयमंडलम
71. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?
(a)वियतनाम
(b)तिब्बत
(c)इण्डोनेशिया
(d)कंबोडिया
72. प्लिनी की मूल कृति ‘नेचुरल हिस्ट्री’ किस भाषा में रचित है?
(a)ग्रीक
(b)लैटिन
(c)फ्रेंच
(d)इंगलिश
73. ‘चचनामा’ सिंध का इतिहास है और मूल रूप में किस भाषा में लिखा गया है ?
(a)फारसी
(b)हेब्रू
(c)अरबी
(d)संस्कृत
74. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्त, राजवंशीय इतिहासों तथा वीर गाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में किसका व्यवसाय था ?
(a)भ्रमण
(b)परिव्राजक
(c)अग्रहारिक
(d)मागध
75. चीनी यात्री सुंगवून ने भारत यात्रा की थी-
(a)518 ई. से 322 ई.
(b)525 ई. से 529 ई.
(c)545 ई. से 552 ई.
(d)592 ई. से 597 ई.
76. महाभारत युद्ध के लिए 3101 ई. पू. तिथि का उल्लेख निम्नलिखित में से किस अभिलेख में हुआ है?
(a)पुलकेशिन -II का ऐहोल अभिलेख
(b)रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(c)226 ई. का नन्दसा अभिलेख
(d)238 ई. का वड़या अभिलेख
77. स्वातक अभिलेख संबंधित है—
(a)अशोक से
(b)रुद्रदमन से
(c)कनिष्क से
(d)समुद्रगुप्त
78. ‘भारतवर्ष’ के लिए ‘इण्डिया’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a)हेरोडोटस
(b)मेगास्थनीज
(c)स्ट्रैबो
(d)एरियन
79. किसने ब्राह्मी एवं खरोष्ठी लिपियों को उद्घाचित किया ?
(a)पियदस्सी
(b)कोलिन मैकेन्जी
(c)अलेक्जेण्डर कनिंघम
(d)जेम्स प्रिंसेप
80. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत की कौन-सी लिपि दाहिने से बाई ओर लिखी जाती थी ?
(a)ब्राह्मी
(b)शारदा
(e)इनमें से कोई नहीं इनमें से एक से अधिक
(c)खरोष्ठी
(d)नंदनागरी
निष्कर्ष
उम्मीद है कि ये History GK Questions in Hindi आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे। भारतीय इतिहास (Indian History) के प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक काल से जुड़े ये प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, Banking आदि में बार-बार पूछे जाते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपनी राय दें। अधिक GK Questions in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें!