भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों व द्रव्य से उसकी विभिन्न क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। भौतिक विज्ञान ग्रीक शब्द से बना है, जिसका अर्थ प्रकृति है। सर आइजक न्यूटन को भौतिक विज्ञान का पिता कहा जाता है।
मापन (Measurement)
किसी पदार्थ, वस्तु, व्यक्ति अथवा क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न भौतिक राशियों, जैसे लम्बाई, आयतन, क्षेत्रफल, समय, द्रव्यमान आदि का मानक मात्रकों की तुलना में शुद्ध संख्यात्मक मान प्रदर्शित करना मापन कहलाता है। उदाहरण:- फलों के भार को किलोग्राम में, तेल की मात्रा को लीटर में, रस्सी की लम्बाई को मीटर में दर्शाना आदि।
भौतिक राशियाँ (Physical Quantities)
जिसे संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके, उसे राशि कहते है। उदाहरण जनसंख्या, वस्तु की लम्बाई, प्रतिशत, वस्तु का भार, अंक, आदि। भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है, उन्हें भौतिक राशियाँ कहते है। उदाहरण लम्बाई, ताप, द्रव्यमान, समय, दाब, बल, वेग, चाल, दूरी, विद्युत धारा, संवेग, घनत्व, आदि।
Railway Science मापन Physics GK Questions in Hindi: Top 56
1. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है-
(a) फैरड
(c) ऐम्पियर
(b) वोल्ट
(d) ओम मीटर
2. प्रकाश वर्ष है-
(a) वह वर्ष, जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है।
(b) वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
(c) वह समय, जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने में लेती है।
(d) वह समय, जिसमें अंतरिक्ष यान पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुंचने में लेता है।
3. छः फिट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग)?
(a) 183×10 ^ 6 नैनोमीटर
(b) 234×10 ^ 6 नैनोमीटर
(c) 183×10 ^ 7 नैनोमीटर
(d) 181×10 ^ 7 नैनोमीटर
4. तेल का एक ‘बैरेल’ निम्न में से लगभग कितना होता है?-
(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर
(d) 201 लीटर
6. पास्कल इकाई है-
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) प्रकाश की तीव्रता की
5. एक माइक्रॉन बराबर है-
(a) 1/-1 मिली मीटर
(b) 1/-10 मिली मीटर
(c) 1/1000 मिली मीटर
(d) 1/10000मिली मीटर
7. पारसेक (PARSEC) मात्रक है-
(a) दूरी का
(b) समय का
(c) प्रकाश की चमक का
(d) चुम्बकीय बल का
8. प्रकाश वर्ष इकाई है-
(d) चुम्बकीय बल का
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) आयु की
9. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है-
(a) 4.25 प्रकाश वर्ष
(b) 3.26 प्रकाश वर्ष
(c) 4.50 प्रकाश वर्ष
(d) 3.05 प्रकाश वर्ष
10. कार्य का मात्रक है-
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन
11. शक्ति का मात्रक है-
(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वाट
(d) न्यूटन
12. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-
(a) 1000
(c) 746
(b) 750
(d) 748
13. एक पिकोग्राम बराबर होता है-
(a) 10 ग्राम के
(b) 10° ग्राम के
(c) 102 ग्राम के
(d) 10 ग्राम के
14. बल का मात्रक है-
(a) फैराडे
(b) फर्मी
(c) न्यूटन
(d) रदरफोर्ड
15. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है-
(a) माइक्रॉन
(c) एंग्स्ट्राम
(b) नैनोमीटर
(d) फर्मी
16. पाइरोमीटर निम्नांकित के नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
(a) वायुदाब
(c) उच्च तापमान
(d) भूकम्प की तीव्रता
(b) आर्द्रता
17. पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई क्या है?
(a) बार (Bar)
(c) जूल (Joule)
(b) नॉट (Knot)
(d) ओम (Ohm)
18. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है-
(a) वायुदाब
(b) गैसों का दाब
(d) सतह पर तेल का दबाव
(c) द्रवों का घनत्व
19. ‘ऐम्पियर’ मापने की इकाई है?
(a) वोल्टेज
(b) विद्युत धारा
(c) प्रतिरोध
(d) पावर
20. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है-
(a) क्रोनोमीटर
(c) ऑडियोफोन
(b) एनिमीटर
(d) ऑडियोमीटर
21. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? (U.P.P.C.S.-2000)
(a) आडियोमीटर
(b) गैलवेनोमीटर
(c) सैक्सटैन्ट
(d) सोनार
22. वायुमण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है-
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) पोटेन्शियोमीटर से
(d) लैक्टोमीटर से
23. सूर्य के किरणों की तीव्रता नापने के लिए कौन सा उपकरण प्रयोग में लाया जाता है।
(a) हाइड्रोमीटर
(c) स्पेक्ट्रोमीटर
(b) हाइग्रोमीटर
(d) एक्टिनोंमीटर
24. वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है। (M.P.P.C.S.-2000)
(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
25. ‘सीस्मोग्राफ’ क्या रिकॉर्ड करता है (M.P.P.C.S.-95)
(a) हृदय की धडकन
(b) वायुमंडल का दबा
(c) भूचाल
(d) इनमें से कोई नहीं
26. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) ब्यूटिरोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) थर्मामीटर से
27. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है-(U.P.PC.S.-07)
(a) टैकोमीटर
(c) ऐक्टीमीटर
(b) स्फिग्नोमैनोमीटर
(d) बैरोमीटर
28. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं। (U.P.PC.S.(M) (Spl.) (04)
(a) एनीमोमीटर
(c) लक्समीटर
(b) कैलोरीमीटर
(d) अल्टीमीटर
29. रिक्टर पैमाना मापने के लिए प्रयोग होता है-
(a) ध्वनि की गति
(b) प्रकाश की तीव्रता
(c) भूकम्पीय लहरों का आयाम
(d) ध्वनि की तीव्रता
30. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा-
(a) आयतन
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्त्व
31. ‘क्यूरी’ (Curic) किसकी इकाई का नाम है?
(a) रेडियोएक्टिव
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
32. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है-
(a) क्रायोजेनिक्स
(b) सेलेनोलॉजी
(c) हॉरोलॉजी
(d) ट्राइबोलॉजी
33. समय मापक विज्ञान है-
(a) हॉरोलॉजी
(b) कॉस्मोलॉजी
(c) डाइटेटिक्स
(d) साइबरनेटिक्स
34. क्यूसेक में क्या मापा जाता है?
(a) जल की शुद्धता
(b) जल की गहराई
(c) जल का बहाव
(d) जल की मात्रा
35. कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने वाला यंत्र है-
(a) हाइड्रोमीटर
(b) साइटोट्रान
(c) लैक्टोमीटर
(d) पोटेन्शियोमीटर
36. एक न्यूटन का बल बराबर होता है-
(a) 10 Power 2 डाइन
(b) 10 Power 3 डाइन
(c) 10 Power 4 डाइन
(d) 10 Power 5 डाइन
37. न्यूटन / किग्रा. मात्रक है-
(a) त्वरण का
(b) बल का
(c) क्षमता का
(d) ऊर्जा का
38 बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है-(A.S.M.), 05)
(a) एनीमोमीटर
(b) रेनगेज
(c) नेफोरकोप
(d) हाइग्रोमीटर
39. आवेग का मात्रक क्या है?(R.R.C. मुजफ्फरपुर)
(a) न्यूटन सेकेंड
(b) न्यूटन मीटर
(c) न्यूटन प्रति मीटर
(d) केल्विन
40. टैकोमीटर वह उपकरण है जिससे मापा जाता है-
(a) तापक्रम
(c) दाब
(b) प्रवाह
(d) चाल
41. निम्नलिखित में कौन-सी वेक्टर राशि है?
(a) बल
(b) चाल
(c) ऊर्जा
(d) तापमान
42. ‘ल्यूमेन’ मात्रक है-
(a) ज्योति फ्लक्स का
(b) ज्योति तीव्रता का
(c) प्रदीप्ति घनत्व का
(d) चमक का
43. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश राशि है?(R.R.B बंग्लौर (A.S.M.), 10)
(a) तापमान
(b) ऊर्जा
(c) संवेग
(d) दाब
44. निम्नलिखित में से किसमें ‘नॉट’ का उपयोग किया जाता है?(R.R.B. कोलकाता (A.S.M), 05)
(a) बिजली
(b) हवा
(c) गति
(d) उष्मा
45. अदिश राशि कौन है?
(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपरोक्त में सभी
46. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है?(E.C.R.C.), 06)
(a) द्रव्यमान
(b) समय
(c) घनत्व
(d) त्वरण
47. सदिश राशि है-(R.R.B. कोलकाता (T.A.), 08)
(a) दाब
(b) कोणीय संवेग
(c) धारा
(d) शक्ति
48. बहुत छोटे समय को मापने के लिए किस घडी का प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रिस्टल घडी
(b) आणविक घडी
(c) क्वार्टज घडी
(d) कमानी घडी
49. विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है-(R.R.B. इलाहाबाद (C.C.), 08)
(a) विभवमापी
(b) ऐमीटर
(c) वोल्टमापी
(d) गैल्वेनोमीटर
50. जडत्व आघूर्ण का मात्रक है-(असि.लोको पाय., 08)
(a) किग्रा मी.
(b) किग्रा/मी.
(c) किग्रा मी.²
(d) किग्रा/मी.²
51. ‘थियोडोलाइट’ यंत्र से क्या मापा जाता है?(R.R.B. महेन्द्रघट (T.C./C.C./I.C.), 07)
(a) लम्बवत् कोण
(b) सूर्य किरणों की तीव्रता
(c) द्रवों की श्यानता
(d) भूकम्प की तीव्रता
52. किसी वस्तु का त्रिविमीय छवियाँ रिकॉर्ड तथा पुनरूत्पादित करने की तकनीकी को कहा जाता है-
(a) आडियोग्राफी
(b) लेक्सिकोग्राफी
(c) होलोग्राफी
(d) फोटोग्राफी
53. श्यानता की SI इकाई है-
(a) प्वाइज
(b) पास्कल
(c) प्वाइजुली
(d) कोई नहीं
54. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता है-
(a) ओडियोमीटर
(b) ओडियोफोन
(c) हाइड्रोमीटर
(d) हाइड्रोफोन
55. ‘फेदोमीटर’ का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?
(a) भूकंप
(b) वर्षा
(c) समुद्र की गहराई
(d) ध्वनि तीव्रता
56. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) लैक्टोमीटर
(b) हाइड्रोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
भौतिक राशियाँ (Physical Quantities)
जिसे संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके, उसे राशि कहते है। उदाहरण जनसंख्या, वस्तु की लम्बाई, प्रतिशत, वस्तु का भार, अंक, आदि। भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है, उन्हें भौतिक राशियाँ कहते है। उदाहरण लम्बाई, ताप, द्रव्यमान, समय, दाब, बल, वेग, चाल, दूरी, विद्युत धारा, संवेग, घनत्व, आदि।
भौतिक राशियों के प्रकार
I. मात्रक तथा मापन के आधार पर
(i) मूल राशियाँ (Base Quantities): वे राशियाँ, जो अन्य राशियों से स्वतन्त्र होती है तथा जिन्हें व्यक्त करने के लिए अन्य भौतिक राशियों की आवश्यकता नहीं होती है, मूल राशियाँ कहलाती है।
मूल भौतिक राशियाँ सात प्रकार की होती है लम्बाई, समय, ताप, द्रव्यमान, विद्युत धारा, ज्योति तीव्रता तथा पदार्थ की मात्रा।
(ii) व्युत्पन्न राशियाँ (Derived Quantities) :- वे राशियाँ, जो मूल राशियों की सहायता से प्राप्त होती है, व्युत्पन्न राशियाँ कहलाती है।
उदाहरण क्षेत्रफल, आयतन, दाब, चाल, वेग, त्वरण, बल, कार्य, ऊर्जा, आदि।
(iii) पूरक राशियाँ (Supplementary Quantities) मूल राशियों तथा व्युत्पन्न राशियों के अतिरिक्त दो अन्य भौतिक राशियाँ भी होती है, जो ना ही मूल राशियाँ होती है और ना ही व्युत्पन्न। ये राशियाँ पूरक राशियों कहलाती है। समतल कोण तथा घन कोण दो पूरक राशियों है।
II. दिशा तथा परिमाण के आधार पर
(i) अदिश राशियाँ (Scalar Quantities):- वे भौतिक राशियाँ, जिन्हे व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं, अदिश राशियाँ कहलाती है। जैसे दूरी, वाल, द्रव्यमान, आयतन, घनत्व कार्य, ताप, विद्युत धारा, समय, ऊर्जा, शक्ति, दाब, आवृत्ति, आवेश, ऊष्मा, विभव, विशिष्ट ऊष्मा, आदि।
(ii) सदिश राशियाँ (Vector Quantities) वे भौतिक राशियाँ, जिन्हे व्यक्त करने के लिए परिमाण के साथ साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, सदिश राशियाँ कहलाती है। उदाहरण विस्थापन, वेग, त्वरण, बल, संवेग, आवेग, भार, बल आघूर्ण, कोणीय वेग, वैद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकन तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत तीव्रता, आदि।
मापन :- किसी भौतिक राशि का उसके निश्चित मानक से तुलनात्मक अध्ययन ही मापन कहलाता हैं। इसमें परिमाण व्यक्त करने के लिए केवल पूर्णांक का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि मापक यन्त्र का प्रयोग करके ही भौतिक सशि का परिमाण ज्ञात किया जाता है।
प्रत्येक भौतिक राशि के मापन के लिए निम्न दो कारकों की आवश्यकता होती है।
(i) भौतिक राशि का आंकिक मान अर्थात् परिमाण। यह एक शुद्ध संख्या होती है।
(ii) भौतिक राशि को मापने के लिए स्वेच्छा से चुना गया मानक अर्थात् मात्रक।
मात्रक (Unit) :- प्रत्येक भौतिक राशि को मापने के लिए स्वेच्छा से चुने गए किसी निश्चित परिमाण को मात्रक कहते है।
उदाहरण
बल (F) = 10 ×1 न्यूटन = 10 न्यूटन
यहाँ, 10 दर्शाता है कि 10 न्यूटन बल लिए गए मात्रक (1 न्यूटन) का 10 गुना है।
मात्रकों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जाता है।
मात्रकों की पद्धति
मूल मात्रकों तथा व्युत्पन्न मात्रकों का समूह मात्रकों की पद्धति कहलाता हैं मात्रकों की मुख्य पद्धतियाँ निम्न प्रकार है
(i) MKS पद्धति (मीटर किलोग्राम सेकण्ड)
इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक मीटर, द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम तथा समय का मात्रक सेकण्ड होता है।
(ii) CGS पद्धति (सेमी ग्राम सेकण्ड)
इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक सेमी, द्रव्यमान का मात्रक ग्राम तथा समय का मात्रक सेकण्ड होता है। इस पद्धति को गाँसियन पद्धति भी कहते है।
MKS तथा CGS पद्धति को क्रमशः मीट्रिक तथा डेसीमल पद्धति कहते है।
(iii) FPS पद्धति (फुट पाउण्ड सेकण्ड)
इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक फुट, द्रव्यमान का मात्रक पाउण्ड तथा समय का मात्रक सेकण्ड होता है। इस पद्धति को ब्रिटिश पद्धति भी कहते है।
(iv) SI पद्धति (अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति)
1960 में माप तोल की अन्तर्राष्ट्रीय समिति ने मात्रकों की एक पद्धति निश्चित की, जिसे मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कहते है तथा संक्षेप में इसे SI मात्रक से प्रदर्शित करते है। यह प्रणाली MKS पद्धति का सुधरा हुआ रूप है। इस पद्धति में सात मूल राशियाँ तथा दो पूरक राशियाँ होती है।