द्रव्य एवं इसकी अवस्थाएं Chemistry Science GK Questions in Hindi

द्रव्य एवं इसकी अवस्थाएं से जुड़े महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के GK प्रश्न और उत्तर हिंदी में। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी जानकारी यहाँ पाएं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Science GK Questions In Hindi Chemistry Chapter -01

1. पायस एक कोलॉयड होता है-

(a)दव मे गैस का गैस
(b)द्रव में द्रव का
(c)गैस में द्रव का
(d)ठोस में गैस का

Right Answer ;- (b)

2. दूध किस प्रकार का मिश्रण है?

(a)पायस
(b)फोम
(c)निलंबन
(d)जेल

Right Answer ;- (b)

3. निम्नलिखित द्रवों में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

(a)पारा
(b)पानी
(c)ईथरन
(d)बेंजीन

Right Answer ;- (a)

4. रासायनिक रूप से शुष्क बर्फ वस्तुतः क्या है?

(a)ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
(b)आसुत जल से बनी बर्फ
(c)बर्फ तथा साधारण नमक का मिश्रण
(d)ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Right Answer ;- (d)

5. आयोडीन और पोटैशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को पृथक किया जा सकता है-

(a)अवसादन द्वारा
(b)निस्यंदन द्वारा
(c)ऊर्ध्वपातन द्वारा
(d)आसवन द्वारा

Right Answer ;- (c)

6. पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता है,क्योंकि

(a)ज्वाला इतनी गर्म होती है कि जल उसे ठंडा नहीं कर पाता
(b)जल एवं पेट्रोल के मध्य रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है।
(c)जल एवं पेट्रोल एक-दूसरे में मिश्रणीय है।
(d)जल एवं पेट्रोल अघुलनशील है और पेट्रोल जल पर ऊपरी परत बनाता है. अतः जलता रहता है।

Right Answer ;- (d)

7. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है

(a)हवा में चांदी के बर्तनों का काला होना
(b)मोती का जलना
(c)दूध से दही का बनना
(d)पानी में चीनी का घुलना

Right Answer ;- (d)

8.जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है-

(a)प्राकृतिक
(b)मौतिक
(c)रासायनिक
(d)जैविक

Right Answer ;- (b)

9. निम्न में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?

(a)प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
(b)सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c)सानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर हो जाना
(d)नमक का पानी में घुलना

Right Answer ;- (b)

10. जल अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?

(a)प्रकाश के रूप में
(b)ऊष्मा के रूप में
(c)ध्वनि के रूप में
(d)अम्ल के रूप में

Right Answer ;- (b)

11.किसी विलयन में विलयन की कुल मात्रा तथा उसमें मिश्रित विलेय की कुल मात्रा का अनुपात कहलाता है-

(a)विलयन का क्वथनांक
(b)विलयन की श्यानता
(c)विलयन की सांद्रता
(d)विलयन की शुद्धता

Right Answer ;- (c)

12.पास्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें –

(a)दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है।
(b)दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है।
(c)दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है।
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (c)

13.पास्तुरीकरण संबंधित है-

(a)दुग्ध के निर्जर्मीकरण से
(b)दुग्ध के निर्जलीकरण से
(c)दुग्ध के किण्वन से
(d)दुग्ध के आसवन से

Right Answer ;- (a)

14.निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?

(a)किसी जलीय विलयन का क्वथनांक शुद्ध जल के क्वथनांकसे अधिक होता है।
(b)किसी विलयन में विलेयों के योग से इसका जल विभव बढ़ जाता है।
(c)किसी विलन में जल का वाष्प दाब शुद्ध जल में वाष्प दाब की तुलना में निम्न होता है।
(d) जब किसी विलयन को एक अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा जल से अलग किया जाता है, तो विलयन पर दबाव देने से जल के प्रवाह को रोका जा सकता है।

Right Answer ;- (b)

15.दूध से मक्खन निकालने के लिए किस विधि का प्रयोग किया

(a)अवसादन
(b)वाष्पीकरण
(c)अपकेन्द्रण
(d)आसवन

Right Answer ;- (c)

16. हीलियम के नाभिक में होता है।

(a)केवल एक प्रोटॉन
(b)दो प्रोटॉन
(c)दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(d)एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

Right Answer ;- (c)

17. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?

(a)a-किरण
(b)अल्फा किरण
(c)बीटा किरण
(d)गामा किरण

Right Answer ;- (c)

18.अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक

(a)बढ़ जाता है
(b)घट जाता है
(c)यही रहता है
(d)कोई सम्बन्ध नहीं है

Right Answer ;- (a)

19. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 सेण्टीग्रेड के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है

(a)क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।
(b)क्योंकि गुरूत्वाकर्षण कम होता है।
(c)पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d)उपरोक्तत में से कोई सही नहीं है

Right Answer ;- (a)

20. कोहरे’ में निम्नलिखित में से कौन सा कोलाइडी तंत्र अभिव्यक्त होता है?

(a)गैस में द्रव
(b)द्रव में गैस
(c)गैस में ठोस
(d)ठोस में गैस

Right Answer ;- (a)

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘द्रव्य एवं इसकी अवस्थाएं’ पर आधारित यह रसायन विज्ञान सामग्री अत्यंत उपयोगी है। यहां आपको सरल भाषा में सभी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर मिलेंगे, जो आपकी सफलता में सहायक होंगे।

Table of Contents

Leave a Comment