द्रव्य की परमाणु संरचना Chemistry Science GK Questions In Hindi

द्रव्य की परमाणु संरचना से जुड़े महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के GK प्रश्न और उत्तर हिंदी में। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी सामग्री।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Science GK Questions In Hindi Chemistry Chapter -02

1. परमाणु नाभिक के अवयव है-

(a)इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन
(b)इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c)प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d)प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

Right Answer ;- (c)

2. आणविक संरचना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं हैं ?

(a)न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं।
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं।
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगातेहैं ।
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन सभी न्यूक्लियस में होते हैं।

Right Answer ;- (c)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा अणु (एटम) का भाग नहीं है?

(a)इलैक्ट्रॉन
(b)प्रोटॉन
(c)न्यूट्रॉन
(d)फोटॉन

Right Answer ;- (d)

4. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है?

(a)खनिज यौगिक
(b)खनिज मिश्रण
(c)प्राकृत तत्व
(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (c)

5. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?

(a)रदरफोर्ड
(c)आइन्स्टीन
(b)डाल्टन
(d)थॉमसन

Right Answer ;- (a)

6. एटम में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(a)जे.जे. थॉमसन
(b)चैडविक
(c)रदरफोर्ड
(d)न्यूटन

Right Answer ;- (b)

7. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणुक कण नहीं है?

(a)न्यूट्रॉन
(b)प्रोटॉन
(c)ड्यूट्रॉन
(d)इलेक्ट्रॉन

Right Answer ;- (c)

8. निम्न युग्मों में से कौन सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?

(a)इलेक्ट्रॉन – पॉजिट्रान
(b)प्रोटॉन – न्यूट्रॉन
(c)फोटॉन -इलेक्ट्रॉन
(d)न्यूट्रॉन – न्यूट्रिनो

Right Answer ;- (a)

9. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची I (विशिष्टता) सूची II (कण)
(A)शून्य द्रव्यमान(Zero Mass) (1) पॉजिट्रॉन(Positron)
(B)आशिक आवेश(Fractional Charge) (2) न्यूट्रिनो (Neutrino)
(C)आंशिक प्रचक्रण(Fractional Spin) (3) क्वार्क(Quark)
(D)पूर्णांक प्रचक्रण(Integral Spin) (4) फोनॉन(Phonon)
कूट :-
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 2 4 1
(c) 2 3 4 1
(d) 3 2 1 4

Right Answer ;- (a)

10. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका दव्यमान लगभग बराबर होता है

(a)दो प्रोटोनों के
(b)हीलियम के एक परमाणु के नाभिक के
(c)दो पॉज़िट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
(d)दो पॉजिट्रॉनों के, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है।

Right Answer ;- (b)

11. हीलियम के नाभिक में होता है-

(a)केवल एक प्रोटॉन
(b)दो प्रोटॉन
(c)दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(d)एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

Right Answer ;- (c)

12. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?

(a)α-किरण
(b)अल्फा किरण
(c)बीटा किरण
(d)गामा किरण

Right Answer ;- (c)

13 . परमाणु जिसमें प्रोटॉन की संख्या समान परंतु नुटिरीनों की संख्या भिन्न-भिन्न है, क्या कहलाते हैं?

(a)समदाबिक (Isobars)
(b)समावयवी (Isomers)
(c)समन्यूट्रॉनिक (Isotones)
(d)समस्थानिक (Isotopes)

Right Answer ;- (d)

14 . समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका –

(a)परमाणु भार समान, परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।
(b)परमाणु भार भिन्न, परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है।
(c)परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते है।
(d)उक्त में से कोई नहीं

Right Answer ;- (b)

15 . किसी परमाणु- नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें –

(a)न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(b)प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु, न्यूद्वानों की संख्या भिन्न होती है।
(C)प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या वही होती है, परन्तु इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(d)प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों की संख्या भिन्न होती है।

Right Answer ;- (b)

16 . परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है:
(a) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
(b) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत द्वारा
(c) हुंड के नियम द्वारा
(d) पाउली के अपवर्जन सिद्धांत द्वारा
Right Answer ;- (a)

17 . रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का संबंध है:

(a)अभिविन्यास से
(b)आकृति से
(c)आमाप से
(d)चक्रण से

Right Answer ;- (a)

18 . जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है?

(a)2
(b)4
(c)6
(d)8

Right Answer ;- (b)

19 . रेडियोएक्टिविटी मापी जाती है-

(a)हाइड्रोमीटर
(b)गाइगर काउंटर से
(c)सीस्मोमीटर से
(d)अमीटर से

Right Answer ;- (b)

21. रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया थाः

(a)रदरफोर्ड ने
(b)बेकुरेल ने
(c)बोर ने
(d)मैडम क्यूरी ने

Right Answer ;- (b)

यह लेख द्रव्य की परमाणु संरचना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सरल भाषा में समझाने के लिए तैयार किया गया है। यह सामग्री आपकी परीक्षा की तैयारी को सुदृढ़ करने में मदद करेगी।

Table of Contents

Leave a Comment