अम्ल, क्षारक एवं लवण से जुड़े रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर यहां पढ़ें। ये प्रश्न सरकारी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।
Acids, Bases and Salts Chemistry Science GK Questions In Hindi
1. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है-
(a)नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल
(b)नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c)सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d)सिट्रिक अम्ल तथा बेंजोइक अम्ल
2. पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है-
(a)निगेटिव से फोटो बनाने के काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता
(b)किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
(c)भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक
(d)दूध की शुद्धता परखने का मूल्यांक
3. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH है
(a)7
(b)1
(c)5
(d)इनमें से कोई नहीं
4. रसायन उद्योग में कौन सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
(a)H2CO3
(b)HNO,
(c)H2SO4
(d)HCI
5. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का
(a)अपोहन होता है
(b)विद्युत अपघटन होता है
(c)जल अपघटन होता है
(d)प्रकाश अपघटन होता है
6. कथन:- (A)सल्फ्यूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए पानी मे अम्ल मिलाया जाता है न कि अम्ल मे पानी
(R)पानी कि विशिष्ट ऊष्मा बहुत अधिक होती है।
(a)A और R दोनों सही है और R.A का सही स्पष्टीकरण है
(b)A और R दोनों सही है. परन्तु R.A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c)A सही है परन्तु R गलत है।
(d)A गलत है, परन्तु R सही है।
7 . जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर
(a)एक ऑक्सीकारक है
(b)क्षारीय प्रकृति का है
(c)अम्लीय प्रकृति का है.
(d)एक अपचायक है
8 . निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है
(a)नाइट्रिक एसिड (शोरे का अम्ल)
(b)सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का अम्ल)
(c)हाइड्रोक्लोरिक (नमक का अम्ल)
(d)उपरोक्त सभी
9 . नीला थोथा क्या है
(a)कॉपर सल्फेट
(b)कैल्शियम सल्फेट
(c)आयरन सल्फेट
(d)सोडियम सल्फेट
10 . एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है।
(a)सल्फर डाइऑक्साइड
(b)नाइट्रिक हाईड्रॉक्साइड
(c)अमोनिया
(d)कार्बन मोनोक्साइड
11 . खाने का सोडा है-
(a)सोडियम क्लोराइड
(b)सोडियम बाइकार्बोनेट
(c)सोडियम सल्फेट
(d)सोडियम हाइड्रॉक्साइड
12 . निम्नलिखित में से कौन सा एक लवण सागर में सबसे ज्यादा पाया जाता है?
(a)कैल्सियम कार्बोनेट
(b)सोडियम क्लोराइड
(c)पोटैशियम क्लोराइड
(d)मैग्नेशियम सल्फेट
13. खाने का नमक (NaCl) किससे बनाया जाता है।”
(a)कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(b)मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(c)कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(d)मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
14 . निम्नलिखित में से किस लवण को प्रतिदिन खाद्य नमक में उपयोग नहीं करना चाहिए?
(a)आयोडिनयुक्त नमक
(b)समुद्री नमक
(c)सेंधा नमक
(d)उपयुक्त सभी
15 . निम्न में से कौन सा एक कथन सही नहीं है-
(a)Nacl की मौजूदगी में पेरिस प्लास्टर के स्थापन दर में वृद्धि होती है।
(b)सीमेंट में जिप्सम का प्रयोग उसके स्थापन दर को मंद करने के लिए किया जाता है
(c)सभी क्षारीय मृदा धातु जलायोजित लवण उत्पन्न करते हैं।
(d)बेरियम तथा स्ट्रॉन्शियम प्रकृति में पाए जाते है।
16 . विरंजक चूर्ण के लिए कौन सा कथन असत्य है-
(a)जल में अधिक विलेय होता है
(b)हल्के पीले रंग का चूर्ण है
(C)ऑक्सीकारक है।
(d)अनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है।
17. बिलीचीनग पाउडर में कौन सा रासायनिक यौगिक होता है?
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) अमोनिया क्लोराइड
18. . जब इन लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं जिसका कारण है
(a)O2 गैस
(b)Co2 गैस
(c)CO गैस
(d)H2 गैस
19. . फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
(a)सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
(b)मुक्त ब्रोमीन निकलती है
(c)प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है
(d)विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नही जाता।
20. निम्नलिखित पदार्थों में से कोन सा फोटाग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में भी प्रयुक्त होता है-
(a)क्रोम रेड
(b)सेडियम थायोसल्फेट
(c)हाइड्रोजन परॉक्साइड
(d)कैलोमेल
24. फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है-
(a)सोडियम सल्फेट
(b)सोडियम थायोसल्फेट
(c)अमोनियम परसल्फेट
(d)बोरेक्स (सुहागा)
25. निम्न में से कौन सा सबसे अधिक श्यान है?
(a)अल्कोहल
(b)पानी
(c)शहद
(d)गैसोलीन
26 . कथन (A): फार्मिक एसिड, एसीटिक एसिड से अधिक तेज अम्ल है ।
कथन (R): फार्मिक अम्ल ऑरगेनिक एसिड है।
(a)Aऔर R दोनों सही हैं, और R,A का सही स्पष्टीकरण है।
(b)Aऔर R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c)Aसही है परन्तु R गलत है।
(d)Aगलत है, परन्तु R सही है।
27 . लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है-
(a)ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(b)पेशी तंतुओं की थोड़ी बहुत टूट-फूट
(c)ग्लूकोज का अवक्षय
(d)लैक्टिक ऐसिड का संचय
28 . फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है
(a)सोडियम थायोसल्फेट
(b)बोरेक्स
(c)सोडियम टेट्रासल्फोट
(d)अमोनियम मोलिब्डेट
29. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है
(a)सोडियम थायोसल्फेट का
(b)सोडियम टेट्रापायोनेट का
(c)सोडियम सल्फेट का
(d)अमोनियम परसल्फेट का
30. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
(a)सिल्वर नाइट्रेट
(b)सिल्वर ब्रोमाइड
(c)सल्फ्यूरिक एसिड
(d)साइट्रिक एसिड
31. नींबू खट्टा किस कारण से होता है?
(a)हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
(b)ऐसीटिक अम्ल के कारण
(c)टास्टेरिक अम्ल के कारण
(d)साइट्रिक अम्ल के कारण
32. नींबू में मुख्यतः कौन सा अम्ल होता है
(a)एसीटिक अम्ल
(b)एस्कॉर्बिक अम्ल
(c)साइट्रिक अम्ल
(d)नाइट्रिक अम्ल
33. अंगूर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है-
(a)एसिटिक अम्ल
(b)साइट्रिक अम्ल
(c)मैलिक अम्ल
(d)टारटेरिक अम्ल
34. फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है
(a)फॉर्मिक अम्ल
(b)ऑक्जलिक अम्ल
(c)साइट्रिक अम्ल
(d)एसीटिक अम्ल
35. निम्नलिखित अम्लों में से किसको बेकिंग पाउडर के निर्माण में उपयोग करते हैं?
(a)ऑक्जेलिक अम्ल
(b)लैक्टिक अम्ल
(C)टार्टरिक अम्ल
(d)बेंजोइक अम्ल
36. सिरका निम्नलिखित में से किस एक का जलीय घोल है-
(a)ऑक्जेलिक अम्ल का
(b)साइट्रिक अम्ल
(c)हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
(d)एसीटिक अम्ल का
37. सिरके में कौन सा अम्ल पाया जाता है-
(a)लैक्टिक अम्ल
(b)साइट्रिक अम्ल
(c)मैलेइक अम्ल
(d)एसीटिक अम्ल
38 . सिरका का रासायनिक नाम है
(a)एसिटिक अम्ल
(b)ब्यूटिरिक अम्ल
(c)फॉर्मिक अम्ल
(d)टार्टरिक अम्ल
39. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य है?
A. गन्ने के रस को किण्वित करने पर सिरका बनता है।
B. सिरके में ऐसीटिक अम्ल उपस्थित होता है।
C. सिरके में उपस्थित अम्ल, बेंजोइक अम्ल होता है
D. सिरका एक परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होता है
(a)A,B,D
(b)B,C,D
(c)A,C,D
(d)A,B,C
40. मांसपेशियों मे किस अम्ल के एकत्रित होने पर थकावट महसूस होती है
(a)लैक्ट्रिक एसिड
(b)पाइरुविक एसिड
(c)एसीटिक एसिड
(d)यूरिक एसिड
अम्ल, क्षारक एवं लवण से जुड़े प्रश्न रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण भाग हैं। इनसे जुड़े सिद्धांत और प्रयोग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। नियमित अभ्यास से आप इन टॉपिक्स में महारत हासिल कर सकते हैं और अपनी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।