ईंधन (Fuels) Chemistry Science GK Questions In Hindi

सभी विद्यार्थियों के लिए Chemistry science GK Questions in Hindi कि इस पोस्ट में ईंधन (Fuels) के बारे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न का उल्लेख किया गया है सभी बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर को Hide करके रखा गया है ताकि सभी विद्यार्थी साइंस के क्वेश्चन की प्रेक्टिस को अच्छे से कर ले जिससे एग्जाम्स में क्वेश्चन हल करने में कोई प्रॉब्लम ना आए और यदि कोई भी प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट जरुर करें ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Fuels:- Chemistry Science GK Questions In Hindi

1. निम्न में से कौन प्राकृतिक ईंधन है–.

(a)कोल गैस
(b)टार
(c)कोक
(d)पेट्रोलियम

Right Answer ;- (d)

2. निम्नलिखित जीवाष्म इंधनों में से कौन स्वच्छता ईंधन है?

(a)कोयला
(b)पेट्रोल
(c)प्राकृतिक गैस
(d)डीजल

Right Answer ;- (c)

3. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन है?

(a)एल्कोहल
(b)ईथर
(c)वाटर गैस
(d)प्राकृतिक गैस

Right Answer ;- (c)

4. निम्नलिखित में से किस एक का अधिकतम ईंधन मान होता है?

(a)हाइड्रोजन
(b)चारकोल
(C)प्राकृतिक गैस
(d)गैसोलीन

Right Answer ;- (a)

5. ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है।

(a)खाद्य तेलों की
(b)पेट्रोल की
(c)कैरोसीन तेल की
(d)सुगंधित तेलों की

Right Answer ;- (b)

6. निम्नांकित में से किसके लिए सीटेन संख्या गुणवत्ता प्राचल के रूप में प्रयुक्त होती है?

(a)पेट्रोल
(b)मिट्टी का तेल
(c)डीजल
(d)तारपीन का तेल

Right Answer ;- (c)

7. डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है-

(a)डीजल की वाष्प और वायु
(b)केवल डीजल
(C)डीजल और पेट्रोल का मिश्रण
(d)डीजल, वायु तथा पेट्रोल का मिश्रण

Right Answer ;- (a)

8. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है-

(a)कार्बन डाइ ऑक्साइड
(b)कार्बन मोनोक्साइड
(c)मेथेन
(d) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण

Right Answer ;- (c)

9. बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है।

(a)ब्यूटेन
(b)प्रोपेन
(c)मेथेन
(d)एथेन

Right Answer ;- (c)

10. बायोगैस में मुख्यतः होती है-

(a)कार्बन डाइऑक्साइड एवं हाइड्रोजन
(b)हाइड्रोजन एवं मेथेन
(c)कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन
(d)हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन

Right Answer ;- (c)

11. एक बायो-गैस संयंत्र में निम्न में से कौन सी प्रक्रिया होती है?

(a)किण्वन
(b)अपचयन
(C)हाइड्रोजनीकरण
(d)बहुलकीकरण

Right Answer ;- (a)

12. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किया?

(a)सी.वी. रमन
(b)जे.सी. बोस
(c)एस.बी. देसाई
(d)एच. खुराना

Right Answer ;- (c)

13. लिक्विड पेट्रोलियम गैस के मुख्य अवयव है

(a) मीथेन, इथेन और हेक्सेन
(b) मीथेन, पेंटेन और हेक्सेन
(c) इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(d) मीथेन, कार्बन मोनेक्साइड और हाइड्रोजन

Right Answer ;- (c)

14. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक क्या है?

(a)मेथेन
(b)इथेन
(c)प्रोपेन
(d)ब्यूटेन

Right Answer ;- (c)

15. घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एलपीजी में मुख्यतः होता है-

(a) मेथेन
(b) एसिटिलीन
(c) एथिलीन
(d) ब्यूटेन

Right Answer ;- (c)

16. घरेलू एल. पी. जी. सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं. क्योंकि

(a) ये बहुत महंगे होते है
(b) ये एल.पी.जी. सिलेंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते
(c) इनका प्रयोग निरापद नहीं है।
(d) ये एल.पी.जी. द्वारा चोक हो जाते है

Right Answer ;- (b)

17. सिलिंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है,

(a) तरल
(b) गैस
(C) ठोस
(d) पोल

Right Answer ;- (a)

18. सी.एन.जी. है-

(a)कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(b)साइनोजन नेचुरल गैस
(C)कंडेंस्ड नाइट्रोजन गैस
(d)कंट्रोल्ड नेचुरल गैस

Right Answer ;- (a)

19 . गैसोहोल है

(a) एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
(b) प्राकृतिक गैस + एथिल एल्कोहल
(C) एल्कोहल में विलायित कोई गैस
(d) एथिल एलकोहल + मिट्टी का तेल

Right Answer ;- (a)

20. कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से कौन प्रयोग में लाया जाता है?

(a)एथिल एल्कोहल
(b)ब्यूटेन
(c)लेट ट्रेटा एथिल
(d)श्वेत पेट्रोल

Right Answer ;- (c)

21. टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता

(a) इसे जमने से बचाने के लिए
(b) इसका स्फलिंगबिन्दु बढ़ाने के लिए
(c) इसकी एन्टीनाकिंग रेटिंग (अपस्फोटन दर ) को बढ़ाने के लिए
(d) इसका क्वथनांक बढ़ाने के लिए

Right Answer ;- (c)

22 . ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रतिहिम के रूप में निम्नलिखित किस एक का प्रयोग किया जाता है?

(a)प्रोपिल एल्कोहल
(b)ऐथेनॉल
(C)मैथेनॉल
(d)एथिलीन ग्लाइकॉल

Right Answer ;- (d)

23. भारी वाहन में डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है।

(a)अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा
(b)कम खर्च और ईंधन की बचत
(c)उच्च क्षमता और अधिक बचत
(d)पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण

Right Answer ;- (c)

24 . मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों की निम्नलिखित विशिष्टताओ पर विचार कीजिए
1. रेडियल टायर
2. सुप्रवाही ढांचा
3. बहुबिन्दु ईंधन अंतःक्षेप
4. उत्प्रेरक परिवर्तक रेचक सहित
इनमें से कौन-कौन सी विशिष्टताएं मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों को अधिक ईंधन दक्ष बनाती हैं?

(a)1और 2
(b)2और 3
(c)2,3और 4
(d)1,3और 4

Right Answer ;- (d)

25. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक ईंधन के रूप में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन सा है जो भारत में पाया जाता है?

(a)हाइड्राइड
(b)कोयला
(c)सोप स्टोन
(d)रेजिन

Right Answer ;- (a)

निष्कर्ष

Chemistry Science GK Questions In Hindi कि यह पोस्ट जिस विद्यार्थी ने भी पड़ी है उसको पता चल ही गया होगा की लगभग हमने सभी क्वेश्चनों को कर किया है जो गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे गए हैं हमने सभी क्वेश्चनों को बहुत ध्यानपूर्वक इस पोस्ट में रखा है लेकिन फिर भी यदि कोई त्रुटि होती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम उन गलतियों का सुधार करके इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे धन्यवाद

Leave a Comment