उपधातुएं (Metalloids) Chemistry Science GK Questions In Hindi

सभी विद्यार्थियों के लिए Chemistry science GK Questions in Hindi कि इस पोस्ट में उपधातुएं (Metalloids) के बारे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न का उल्लेख किया गया है सभी बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर को Hide करके रखा गया है ताकि सभी विद्यार्थी साइंस के क्वेश्चन की प्रेक्टिस को अच्छे से कर ले जिससे एग्जाम्स में क्वेश्चन हल करने में कोई प्रॉब्लम ना आए और यदि कोई भी प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट जरुर करें ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Metalloids:- Chemistry Science GK Questions In Hindi

1. धातु एवं अधातु दोनों प्रकार के तत्वों से समानता प्रदर्शित करने वाले तत्व कहलाते है-

(a)उत्कृष्ट गैसे
(b)हैलोजन तत्व
(c)मिश्रधातु
(d)उपधातु

Right Answer ;- (d)

2. दिए गए विकल्पों में से अधातु तत्व की पहचान कीजिए-

(a)कार्बन
(b)सेलेनियम
(c)सिलिकॉन
(d)जस्ता

Right Answer ;- (c)

3. उपधातुओं को आवर्त सारणी में कहाँ स्थान प्रदान किया गया है?

(a)सबसे बायीं ओर
(b)सबसे दायीं ओर
(c)सबसे नीचे
(d)धातुओं एवं अधातुओं के मध्य

Right Answer ;- (d)

4. फाइबर ग्लास को विद्युत रोधी बनाने के लिए किस उपधातु का प्रयोग किया जाता है?

(a)सिलिकॉन
(b)एंटीमनी
(c)आर्सेनिक
(d)बोरॉन

Right Answer ;- (d)

5. सिलिकॉन की खोज किसने की थी?

(a)जोसेफ लुई गे-लुसाक
(b)जोन्स जैकब बर्जीलियस
(c)मेण्डेलीफ
(d)मैरी क्यूरी

Right Answer ;- (b)

6. सिलिका निम्नलिखित में से किन तत्वों का यौगिक है?

(a)सिलिकॉन एवं कार्बन
(b)सिलिकॉन एवं एल्युमिनियम
(c)सिलिकॉन एवं ऑक्सीजन
(d)सिलिकॉन एवं बोरॉन

Right Answer ;- (c)

7. सिलिकॉन का प्रयोग किया जाता है-

(a)ईंटों एवं भवन निर्माण में
(b)ट्रांजिस्टर निर्माण में
(c)कम्प्यूटर चिप एवं सौर सेल के निर्माण में
(d)उपर्युक्त सभी में

Right Answer ;- (d)

8. यह उपधातु जिसकी खोज के पूर्व ही मेण्डेलीफ ने एक सिलिकॉन के रूप में उसकी भविष्यवाणी कर दी थी-

(a)आर्सेनिक
(b)सिलिकॉन
(c)जर्मेनियम
(d)सेलेनियम

Right Answer ;- (c)

9. वह उपधातु जो अपने शुद्ध रूप से सिलिकॉन के समान दिखाई देती है

(a)जर्मेनियम
(b)बोरॉन
(c)आर्सेनिक
(d)एंटीमनी

Right Answer ;- (a)

10. कैमरा एवं सूक्ष्मदशी के लेंस में किस उपधातु का प्रयोग किया जाता है?

(a)पोलोनियम
(b)बोरॉन
(c)टेल्यूरियम
(d)जर्मेनियम

Right Answer ;- (d)

11. LEDs मे प्रयोग किया जाने वाला गैलियम आर्सेनाइड किस उपधातु का यौगिक है?

(a)गैलियम
(b)आर्सेनिक
(c)सिलिकॉन
(d)जर्मेनियम

Right Answer ;- (b)

12. वह उपधातु जो पेयजल में मिश्रित होकर अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बनती है-

(a)एंटीमनी
(b)पोलोनियम
(c)आर्सेनिक
(d)सिलिकॉन

Right Answer ;- (c)

13. पेयजल में आर्सेनिक की कितनी मात्रा सुरक्षित मानी जाती है?

(a)10 भाग प्रति बिलियन
(b)50 भाग प्रति बिलियन
(c)100 भाग प्रति बिलियन
(d)200 भाग प्रति बिलियन

Right Answer ;- (a)

14. सुरमा के निर्माण में किस तत्व का प्रयोग किया जाता है?

(a)बोरॉन
(b)एंटीमनी
(c)स्ट्रांशियम
(d)टेल्यूरियन

Right Answer ;- (a)

15. पुनर्लेखन योग्य डी.वी.डी. के निर्माण में किस उपधातु का प्रयोग

(a)टेल्यूरियम
(b)सिलिकॉन
(c)पोलोनियम
(d)जर्मेनियम

Right Answer ;- (a)

निष्कर्ष

Chemistry Science GK Questions In Hindi कि यह पोस्ट जिस विद्यार्थी ने भी पड़ी है उसको पता चल ही गया होगा की लगभग हमने सभी क्वेश्चनों को कर किया है जो गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे गए हैं हमने सभी क्वेश्चनों को बहुत ध्यानपूर्वक इस पोस्ट में रखा है लेकिन फिर भी यदि कोई त्रुटि होती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम उन गलतियों का सुधार करके इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे धन्यवाद

Leave a Comment