सभी विद्यार्थियों के लिए Chemistry science GK Questions in Hindi कि इस पोस्ट में धातुएं (Metals) के बारे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न का उल्लेख किया गया है सभी बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर को Hide करके रखा गया है ताकि सभी विद्यार्थी साइंस के क्वेश्चन की प्रेक्टिस को अच्छे से कर ले जिससे एग्जाम्स में क्वेश्चन हल करने में कोई प्रॉब्लम ना आए और यदि कोई भी प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट जरुर करें ।
Metals:- Chemistry Science GK Questions In Hindi
1. निम्नलिखित में कौन-सी इलेक्ट्रोनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
(a) 2 , 8
(b) 2, 8, 7
(c) 2.8.8
(d) 2, 8, 8, 2
2. सबसे अधिक क्रियावील धातु कौन-सी है?
(a)सोडियम
(b)कैल्सियम
(c)आयरन (लोहा)
(d)पोटैशियम
3. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है?
(a)लिथियम एवं पारा
(b)लिथियम एवं ऑस्मियम
(c)एल्युमिनियम एवं ऑस्मियम
(d)एल्युमिनियम एवं पारा
4. सर्वाधिक कठोर तत्व निम्न में से कौन है:
(a) हीरा
(b) सीसा
(C) टंगस्टन
(d) लोहा
5. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है-
(a)सोना
(b)लोहा
(c)प्लेटिनम
(d)टंगस्टन
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
(a)कार्बोरंडम
(c)कास्ट आयरन
(b)टंगस्टन
(d)नाइक्रोम
7. सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है-
(a)यूरेनियम
(b)मरकरी (पारा)
(c)एल्युमिनियम
(d)कैल्शियम
8. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है-
(a)तांबा
(b)यूरेनियम
(c)एल्युमिनियम
(d)चांदी
9. मोती की रासायनिक संरचना है:
(a)कैल्शियम कार्बोनेट
(b)कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c)कैल्शियम क्लोराई
(d)कैल्शियम सल्फेट
10. मोती के मुख्य अवयव है
(a)कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट
(b)एरागोनाइट और कांचियालिन
(C)अमोनियम सल्फेट और सोडियम कार्बोनेट
(d)कैल्शियम ऑक्साइड और अमोनियम क्लोराइड
11. माणिक्य और नील रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते है?
(a)सिलिकन डाइऑक्साइड
(b)एल्युमिनियम ऑक्साइड
(c)लेड टेट्रॉक्साइड
(d)बोरॉन नाइट्राइट
12. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं
(a)सोडियम
(b)नियॉन
(c)हाइड्रोजन
(d)नाइट्रोजन
13. सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि:
(a)ये सस्ते होते है
(b)इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदो से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
(c)ये आंखो के लिए शीतल हैं
(d)ये चमकदार रोशनी देते हैं।
14. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है:
(a)सोडियम ऑक्साइड तथा ऑर्गन
(b)सोडियम वाष्प तथा नियॉन
(c)पारा-वाष्प तथा आर्गन
(d)मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियॉन
15. निम्नलिखित धातुओं में से कौन स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है।
(a)एल्युमीनियम
(b)सोना
(c)क्रोमियम
(d)जस्ता
16. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(a)22
(b)24
(c)28
(d)20
17. अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है-
(a)मैगनीज सिलिकेट
(b)सोडियम सिलिकेट
(c)सोडियम फॉस्फेट
(d)मैग्नीशियम सिलिकेट
18. चूना पत्थर का रासायनिक नाम है-
(a)कैल्शियम कार्बोनेट
(b)मैग्नेशियम क्लोराइड
(c)सोडियम क्लोराइड
(d)सोडियम सल्फाइड
19. प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है-
(a)कैल्सियम सल्फेट
(b)कैल्सियम कार्बोनेट
(c)कैल्सियम ऑक्साइड
(d)कैल्सियम ऑक्सलेट
20. प्लाटस्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है-
(a)CaSO4
(b)CaSO4 1/2H2O
(c)CaSO4H2O
(d)CaSO4 2H2O
21. डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते हैं जिसका लोकप्रिय नाम है।
(a)कल्ली का चूना (अनबुझा चूना)
(b)चूना पत्थर
(c)ब्लीचिंग पाउडर
(d)प्लास्टर ऑफ पेरिस
22. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
(a)जर्कोनियम
(b)थोरियम
(c)टाइटेनियम
(d)लौह
23. माइका………. है
(a)ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक
(b)ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक
(c)ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का चालक
(d)ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का चालक
24. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्तत होता है?
(a)लोहा और इस्पात
(b)खिलौने
(c)ग्लास और कुम्हारी
(d)वैद्युत
25. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
(a)पारा
(b)पानी
(c)ईथर
(d)बेन्जीन
26. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है
(a)जल
(b)पारा
(c)बेंजीन
(d)चमड़ा
27. निम्न धातुओं में से कौन सी सामान्य तापमान पर द्रव है?
(a)सीसा
(b)पारा
(c)निकेल
(d)टिन
28. पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है। क्योंकि इसकी विशेषता है.
(a)उच्च घनत्व
(b)उच्च द्रवता
(c)उच्च संचालन शक्ति
(d)उच्च विशिष्ट ऊष्मा
29. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है
(a)आयरन
(b)लेड
(c)मैग्नीशियम
(d)एल्युमीनियम
30. तब कोई प्रतिक्रिया नहींहोती है जब माप गुजरती है ऊपर से –
(a)एल्युमिनियम के
(b)तांबे के
(c)कार्बन के
(d)लोहे के
31. लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है-
(a)चूने का पत्थर
(b)पिंच ब्लैंड
(c)मोनाजाइट रेत
(d)हेमेटाइट
32. निम्न में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
(a)हीरा
(b)चांदी
(c)ग्रेफाइट
(d)लकड़ी
33. एल्यूमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है
(a)हेमाटाइट
(b)लिग्नाइट
(c)बॉक्साइट
(d)मैग्नेटाइट
34. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है?
(a)लोहा
(b)तांबा
(c)एल्युमिनियम
(d)चांदी
35. बॉक्साइट अयस्क है-
(a)लोहे का
(b)एल्युमिनियम का
(c)तांबे का
(d)सोने का
36. निम्नलिखित मे से क्या जल से हल्का होता है?
(a)एल्यूमिनियम
(b)सोडियम
(c)मैग्नीशियम
(d)मैगनीज
37. निम्नलिखित में कौन-सी मिश्रधातु नहीं है?
(a)स्टील
(b)पीतल
(c)ब्रॉन्ज
(d)तांबा
38. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है-
(a)सीसा
(b)क्रोमियम
(c)यशद
(d)जस्ते
39. गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है-
(a)एल्युमिनियम का
(b)गैलेना का
(c)चांदी का
(d)जस्ते का
40. एल्युमिनियम-पृष्ठ पायः ‘एनोडीकृत’ होते हैं। इसका अर्थ है उस पर निक्षेपण होना
(a)क्रोमियम ऑक्साइड की परत का
(b)एल्युमिनियम ऑक्साइड की परत का
(c)निकेल ऑक्साइड की परत का
(d)जिंक ऑक्साइड की परत का
41. किस धातु से बनाई मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बेमें पुजों के काम में लिया जाता है-
(a)तांबा
(b)लोहा
(c)एल्युमिनियम
(d)इनमें से कोई नहीं
42. पारद धातु मिश्रण –
(a)अति रंगीन मिश्रधातु होती है।
(b)कार्बन युक्त मिश्रधातु होती है।
(c)पारद युक्त मिश्रधातु होती है
(d)अपघर्शण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्रधातु होती है।
43. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी एक अमलगम नहीं बनाती है?
(a)जस्ता
(b)तांबा
(c)मैग्नीशियम
(d)लोहा
44. टांका एक मिश्र धातु है-
(a)टिन तथा सीसे की
(b)टिन तथा तांबे की
(c)टिन, तांबे तथा जस्ते की
(d)टिन, सीसा तथा जस्ते की
45. कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है-
(a)तांबा एवं टिन का
(b)तांबा एंव चांदी का
(c)तांबा एवं जस्ता का
(d)तांबा एवं सीसा का
46. जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
(a)1%
(b)5%
(c)0%
(d)इनमें से कोई नहीं
47. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है।
(a)तांबा
(b)एल्युमिनियम
(c)जस्ता
(d)निकेल
48. निम्न मिश्र धातुओं में से किसमें तांबे की मात्रा अधिकतम है?
(a)पीतल में
(b)कांसा में
(c)जर्मल सिल्वर में
(d)गन मेटल में
49. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है?
(a)एण्टिमनी
(b)तांबा
(c)टिन
(d)जस्ता
50. पीतल, निम्न की मिश्र धातु है
(a)तांबा एवं लोहा
(b)जस्ता एवं लोहा
(c)तांबा एवं जस्ता
(d)लोहा एवं निकिल
51. निम्नलिखित की उपस्थिति के करण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है-
(a)ऑक्सीजन
(b)हाइड्रोजन सल्फाइड
(c)कार्बन डाइऑक्साइड
(d)नाइट्रोजन
52. मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
(a) कार्बन
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) मोलिब्डिनम
53. स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-
(a) कार्बन की मात्रा
(b) मैंगनीज की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा
(d) क्रोमियम की मात्रा
54. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है?
(a) एल्युमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) टंगस्टन
55. जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है-
(a)एल्युमिनियम
(b)कार्बन
(c)क्रोमियम
(d)टिन
56. स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वों को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता?
(a)कार्बन
(b)सिलिकॉन
(c)मँगनीज
(d)निकिल
57. धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
(a) एल्युमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन
58. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(a)लोहा, क्रोमियम, यशद एवं कार्बन
(b)लोहा, टिन, मैगनीज एवं यशद
(c)लोहा, क्रोमियम, मँगनीज एवं कार्बन
(d)लोहा, निकिल, यशद एवं टिन
59. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाया जात है
(a)निकिल और तांबा
(b)जिंक और टिन
(c)निकिन और टिन
(d)क्रोमियम और निकिल
60. जंग लगने पर लोहे का भार
(a)बढ़ता है
(b)घटता है
(c)वही रहता है
(d)अनिष्चित
निष्कर्ष
Chemistry Science GK Questions In Hindi कि यह पोस्ट जिस विद्यार्थी ने भी पड़ी है उसको पता चल ही गया होगा की लगभग हमने सभी क्वेश्चनों को कर किया है जो गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे गए हैं हमने सभी क्वेश्चनों को बहुत ध्यानपूर्वक इस पोस्ट में रखा है लेकिन फिर भी यदि कोई त्रुटि होती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम उन गलतियों का सुधार करके इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे धन्यवाद